24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: हजारीबाग-रामगढ़ रोड पर सड़क हादसे में पेट्रोल पंप व्यवसायी शिव शंकर की मौत

Road Accident: हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर स्थित मुकुंदगंज चौक के पास कल रविवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पेट्रोल पंप व्यवसायी शिव शंकर की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार बालू लदे एक हाइवा ने कार को टक्कर मारी और फरार हो गया.

Road Accident | हजारीबाग, शंकर प्रसाद: हजारीबाग जिले के डेमोटांड शक्ति ऑटो मोबाइल्स पेट्रोल पंप और शहर स्थित कारगिल पेट्रोल पंप संचालक शिव शंकर कल रविवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गये. हादसे में शिव शंकर की मौत हो गयी. घटना एनएच 33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर स्थित मुकुंदगंज चौक के पास हुई.

बालू लदे हाइवा ने मारी टक्कर

मुफ्फसिल पुलिस के अनुसार डेमोटांड से शिव शंकर अपने वैगनआर कार से घर लौट रहे थे. इसी बीच मुकुंदगंज चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार बालू लदे एक हाइवा ने कार को टक्कर मारी और फरार हो गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची मुफ्फसिल पेट्रोलिंग पार्टी घायल अवस्था में शिव शंकर को अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शहीद विद्यानंद सिंह के बड़े पुत्र थे शिव शंकर

मृतक शिव शंकर शहीद विद्यानंद सिंह के बड़े पुत्र थे. मृतक के छोटे भाई रवि शंकर हैं. दोनों भाई मिलकर पेट्रोल पंप का संचालन करते थे. शक्ति ऑटो मोबाइल्स एवम कारगिल पेट्रोल पंप के संचालक शिव शंकर का मौत की खबर सुनते ही पेट्रोल पंप मालिको में शोक की लहर है. मिनाक्षी फ्यूल्स, हजारीबाग कोनार पंप समेत सभी पंप संचालकों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें

बड़ी चूक: एक मिनट की देरी, और भाग निकला जेजेएमपी सुप्रीमो रविंद्र यादव, उग्रवादियों का मिनी कैंप ध्वस्त

Aaj Ka Mausam: झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी, आज 8 जिलों में येलो अलर्ट

Ranchi District School News : प्रभा खबर इम्पैक्ट : जिला स्कूल भवन की होगी मरम्मत वायरिंग भी नये सिरे से की जायेगी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel