27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: हजारीबाग में चलती कार पर गिरा पेड़, BAO और उनके पिता घायल

Road Accident: झारखंड के हजारीबाग जिले में चलती कार पर अचानक पेड़ गिर गया. इससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये हादसा हजारीबाग-विष्णुगढ़ एनएच-522 पर रोला के पास हुआ. घायलों में गंगा सागर और उनके पिता शिवशंकर मेहता हैं. गंगा सागर दारू प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.

Road Accident: हजारीबाग, देवनारायण-झारखंड के हजारीबाग जिले के हजारीबाग-विष्णुगढ़ एनएच-522 पर रोला के पास चलती कार पर विशाल पेड़ गिर गया. इसमें कार में बैठे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में गंगा सागर और उनके पिता शिवशंकर मेहता हैं. ये मेरू के रहनेवाले हैं. गंगा सागर दारू प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) के पद पर कार्यरत हैं. एक मई को गंगा सागर अपनी कार (जेएच02एएम1245) से बीमार पिता शिवशंकर मेहता का इलाज कराने हजारीबाग जा रहे थे. इसी बीच तेज आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश के दौरान ये हादसा हुआ.

हादसे के बाद लग गया था जाम


जैसे ही अधिकारी की कार रोला के पास पहुंची, वैसे ही आम का विशाल पेड़ कार पर ही गिर गया. इससे दोनों कार में दब गए. स्थानीय लोग और राहगीरों की मदद से दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. गंगा सागर की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया. वर्तमान में गंगा सागर का इलाज मेडिका (रांची) में चल रहा है. इस घटना से एनएच-522 पर दोनों तरफ जाम लग गया था.

सड़क किनारे पुराने पेड़ कर रहे दुर्घटना को आमंत्रित


एनएच-522 सड़क के किनारे काफी संख्या में पुराने और सूखे पेड़ हैं. आंधी-तूफान और बारिश में पुराने पेड़ सड़क पर गिर रहे हैं. इससे कई लोग जख्मी हो जा रहे हैं. इससे पूर्व भी अमृतनगर के पास चलती स्कूटी पर पेड़ गिर गया था. इस कारण उसकी मौत हो गयी थी. रोला के पास चलती कार में पेड़ की डाली गिरने से चालक बाल-बाल बच गया था. स्थानीय लोगों ने वन विभाग, एनएच, और जिला प्रशासन से सड़क पर सूखे और पुराने पेड़ों को हटाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने किस मामले में लापरवाही पर जतायी नाराजगी? शपथ पत्र दायर करने का दिया निर्देश

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel