24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन पहिया ड्राइविंग लाइसेंस के बिना सड़क पर ऑटो-टोटो चलाना होगा मुश्किल, वसूला जायेगा 5000 रुपये जुर्माना

Three Wheeler Driving License: तीन पहिया ड्राइविंग लाइसेंस के बिना ऑटो-टोटो चलाने वाले चालकों से 5000 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. वहीं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती ने बताया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस ऑटो व टोटो चलाते पकड़े जाने पर चालक जेल भी जा सकते हैं.

Three Wheeler Driving License | हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग शहर में चलने वाले सभी तीन पहिया ऑटो व टोटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच होगी. इस दौरान तीन पहिया ड्राइविंग लाइसेंस के बिना ऑटो-टोटो चलाने वाले चालकों से 5000 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. वहीं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती ने बताया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस ऑटो व टोटो चलाते पकड़े जाने पर चालक जेल भी जा सकते हैं.

ऑटो-टोटो चालक कर रहे यातायात नियमों का उल्लंघन

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऑटो व टोटो चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इस वजह से रोजाना शहर के मुख्य चौक-चौराहों में जाम की स्थिति बन रही है. उन्होंने कहा जांच अभियान के तहत सभी तीन पहिया ऑटो व टोटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच होगी. ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने पर चालकों से 5000 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा.

अधिकांश चालकों के पास नहीं है आवश्यक कागजात

डीटीओ ने बताया शहरी क्षेत्र और इसके आस-पास ऑटो व टोटो की संख्या काफी बढ़ी है. इनमें अधिकांश के पास गाड़ी के आवश्यक कागजात (जैसे की गाड़ी का फिटनेस, परमिट, इंश्योरेंस एवं पोल्यूशन ) नहीं है. इसके अलावा कई के कागजात अपडेट नहीं हैं. रोजी रोजगार का साधन बनाकर कई कम उम्र के युवा जैसे-तैसे सड़कों पर ऑटो व टोटो चला रहे हैं. इससे शहरी क्षेत्र की मुख्य सड़कें रोजाना जाम हो रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शहर में चलेगा नियमित जांच अभियान

डीटीओ ने कहा ऑटो व टोटो चालक अपनी रोजी-रोटी करें. इसमें किसी प्रकार की मनाही नहीं है. लेकिन सड़क पर चलते समय सभी ऑटो व टोटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करना होगा. अधिकांश ऑटो व टोटो चालक ने तीन पहिया ड्राइविंग लाइसेंस नहीं लिया है. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के तीन पहिया वाहन चला रहे हैं. अब शहर में नियमित जांच अभियान चलेगा. इस दौरान बिना लाइसेंस और यातायात नियमों का उल्लंघन कर वालों से जुर्माना वसूला जायेगा.

जारी हो रहा तीन पहिया ड्राइविंग लाइसेंस

जिला परिवहन कार्यालय हजारीबाग
जिला परिवहन कार्यालय हजारीबाग

मालूम हो परिवहन कार्यालय से तीन पहिया ड्राइविंग लाइसेंस जारी हो रहा है. परिवहन से जुड़े रोड सेफ्टी टीम के सदस्य प्रतिदिन ऑटो व टोटो चालकों को समय सीमा के भीतर तीन पहिया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

1 माह में वसूला गया 6 लाख से अधिक रुपये जुर्माना

“हम नहीं सुधरेंगे” जी हां, कई लोगों ने ठान लिया है कि वे यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे. यही कारण है कि शहर के अधिकांश चौक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बेपरवाह कई लोग दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का नियमित रूप से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. वहीं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट नहीं लगा रहे हैं. दो पहिया वाहनों पर ट्रिपल लोडिंग सवारी की जा रही है. ऐसे कई मामलों में बीते माह मई में परिवहन विभाग ने 100 से अधिक लोगों से 6 लाख से अधिक रुपये जुर्माने के रूप में वसूला है.

इसे भी पढ़ें

रांची में 333 साल से निकल रही है प्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, रथ खींचने के लिए उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़

Crime News : पति ने पत्नी को मार डाला, बदले में मायके वालों ने उसे भी निपटा डाला

JSSC CGL Paper Leak: रिजल्ट प्रकाशन पर रोक बरकरार, 15 जुलाई को अगली सुनवाई

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel