24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में वज्रपात, मवेशी को देखने गये गंगो किस्कू की मौत

Thunderstorm in Hazaribagh : हजारीबाग में आंधी-बारिश के बीच हुए वज्रपात में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वह मवेशियों को देखने के लिए जंगल में गया था. लौटते समय तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. इसी दौरान वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गया. अचेत अवस्था में उसे एंबुलेंस से हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मुखिया और परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.

Hazaribagh Weather| चरही (हज़ारीबाग), आनंद सोरेन : हजारीबाग जिले में बृहस्पतिवार को मवेशी को देखने के लिए जंगल गये एक व्यक्ति की वज्रपात में मौत हो गयी. घटना जिले के चुरचू प्रखंड के आंगो थाना क्षेत्र की है. ग्राम गोंदवार टोला हिटली बांध निवासी गंगो किस्कू (50) पिता स्व शिकराम मांझी की मौत 10 अप्रैल को दोपहर करीब 3:00 बजे हो गयी. वह दोपहर 2:00 बजे घर मवेशी देखने के लिए घर के पास वाले जंगल की ओर गया था. तभी करीब 3:00 बजे आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गयी. वहां से वह घर लौटने लगा. वह घर के पास ही पहुंचा था कि वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गया.

घर से कुछ ही दूरी पर वज्रपात की चपेट में आकर अचेत होकर गिरा गंगो किस्कू

गरज के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने के बाद गंगो किस्कू अचेत होकर गिर पड़ा. परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे उसे एंबुलेंस से हजारीबाग सदर अस्पताल ले गये. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

खेती-मजदूरी करके करते था परिवार का भरण-पोषण

मृतक गंगो किस्कू के तीन बेटे और दो बेटियां हैं. बेटों के नाम अनिल किस्कू, रंजीत किस्कू और उमेश किस्कू हैं. बेटियों के नाम मैनों किस्कू और आरती किस्कू हैं. अनिल किस्कू और मैनों किस्कू की शादी हो चुकी है. मृतक गंगो किस्कू खेती करके और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक का पोस्टमार्टम 11 अप्रैल को कराया जायेगा. आंगो की मुखिया सितामुनी देवी और मृतक गंगो किस्कू के परिजनों ने आपदा प्रबंधन से मुआवजे की मांग की है.

इसे भी पढ़ें

10 अप्रैल को आपके शहर में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ या महंगा, यहां चेक करें रेट

Watch Video: बदल गया रांची, रामगढ़ और खूंटी का मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट

Watch Video: धनबाद में आंधी-पानी, ओलावृष्टि से तबाही, दर्जनों पेड़ गिरे, छप्पड़ उड़े, बिजली गुल

अनिल टाईगर हत्याकांड में सामने आया 10 एकड़ जमीन पर कब्जा और 4.5 करोड़ रुपए का कनेक्शन?

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel