Murder in Hazaribagh: हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में कल मंगलवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. आज बुधवार की सुबह केरेडारी-बुंडू रोड पर गेरुआ नदी के पास युवक का शव मिला. स्थानीय लोगों ने शव देखने ही पुलिस को मामले की सूचना दी. युवक के सीने में गोली मारी गयी है.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने केरेडारी-बुंडू रोड पर गेरुआ नदी के पास एक युवक का शव देखा. युवक की सीने में गोली लगी हुई है. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें
स्कूलों के आसपास नहीं बिकेगी मांस-मछली, तंबाकू की खरीद-बिक्री पर भी रोक
गिरिडीह में बड़ी सड़क दुर्घटना, ट्रक की चपेट में आने से कार सवार 3 युवकों की मौत, 2 महिलाएं गंभीर