Hemant Soren Gift: झारखंड में राज्य सरकार महिलाओं, बच्चों, किसानों और युवाओं के लिए कई योजनाएं चलाती हैं. ये योजनाएं महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, रोजगार और लोन आदि के लिए लाभकारी होते हैं. सरकार की इन्हीं योजनाओं में से एक है, “मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना” (Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana). इस योजना के तहत सरकार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को मुफ्त कोचिंग और प्रति माह 2500 रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फ्री कोचिंग की मिलती है सुविधा
यह योजना राज्य की उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जाती है. इसका उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं- जेईई, नीट, सीएलएटी, एनएचएमसीईटी, निफ्ट-सीईटी आदि की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग और आर्थिक सहायता करना है. इसके जरिए स्टूडेंट्स को राज्य के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही जब तक कोचिंग होती है, तब तक छात्र-छात्राओं को प्रत्येक माह 2500 रुपये प्रति माह दिये जाते हैं.
कौन हैं योजना के लिये पात्र
इस योजना के लिये आवेदन करने वाले आवेदकों के पास झारखंड का आवासीय प्रमाण पत्र होना जरूरी है. साथ ही आवेदक ने राज्य के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं की परीक्षा पास की हो. इसके अलावा योजना के तहत कोचिंग लेने के लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा की पात्रता मानदंडों को भी पूरा करना होगा. आवेदक की सालाना पारिवारिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए. साथ ही ऐसे आवेदक जिन्होंने पहले ही किसी अन्य विभाग से समान लाभ लिया है, वो इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. कोई भी विद्यार्थी केवल एक ही बार “मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना” का लाभ उठा सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
- इस योजना के लिये अप्लाई करने के लिए सबसे आवेदक मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां “पंजीकरण” पर क्लिक करें.
- यहां अपने आवश्यक विवरण जैसे- नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.
- इसके बाद आवेदक को पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक-एक वेरिफिकेशन मैसेज मिलेगा.
- फिर, आवेदक आवेदन पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आखिर में आवेदन आईडी के लिए “सबमिट” पर क्लिक करें.
ये हैं आवश्यक दस्तावेज
मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिये आवेदन करने वाले आवेदकों को पंजीकरण के समय कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इनमें आवेदक का रंगीन फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, 10वीं का प्रमाणपत्र और मार्कशीट, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें
हजारीबाग में सड़क हादसा, अज्ञात स्कॉर्पियो ने दो युवकों को कुचला, मौत
धनबाद से हिज्ब उत-तहरीर से जुड़ा पांचवां संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, 10 साल जेल में काट चुका है सजा
पलामू में क्रशर प्लांट में खड़ी पोकलेन को अपराधियों ने किया आग के हवाले, फायरिंग करते हुए भागे