28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद जमशेदपुर में बेसमेंट की दुकानों को हटाने का काम शुरू

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब शताब्दी टावर के बेसमेंट में वाहनों की पार्किंग शुरू हो जाएगी जिससे कि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर के समीप शताब्दी टावर के बेसमेंट में पार्किंग की जगह 25 दुकानें चल रही थीं. यहां आने वाले लोग सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग करते थे. हाइकोर्ट की सख्ती के बाद जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने बुधवार को बेसमेंट में बनी दुकानों को तोड़ना शुरू किया. जमशेदपुर अक्षेस की टीम साकची एसएनपी एरिया स्थित होल्डिंग नंबर एक बीएन चौधरी एवं अन्य अनूप कुमार चटर्जी की ओर से बेसमेंट में बनायी गयी दुकानों को तोड़ने 11: 45 बजे पहुंची. बेसमेंट में जाने के लिए जेसीबी का रास्ता नहीं होने की वजह से मजदूरों को लगा कर तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गयी. इससे पूर्व शताब्दी टावर की बिजली सप्लाइ बंद कर दी गयी और बेसमेंट में रखे वाहनों को बाहर निकालने का आदेश दिया. पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जमशेदपुर अक्षेस के अभियंता एमके प्रधान, संजय सिंह, एसडीओ के आदेश से तैनात दंडाधिकारी सहायक अभियंता रमेश भगत और साकची पुलिस की मौजूदगी में भवन को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गयी. शाम साढ़े चार बजे तक अभियान चला, लेकिन बेसमेंट में बनी सभी दुकानें तोड़ी नहीं जा सकी. गुरुवार को भी अभियान चला कर बेसमेंट में बची दुकानों को तोड़ा जायेगा.

16 मार्च 2011 को हुआ था शताब्दी टावर का बेसमेंट सील

साकची न्यू प्लान (एसएनपी) एरिया स्थित शताब्दी टावर के बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकान बनाने का मामला आने पर नगर विकास विभाग ने हाइकोर्ट के आदेश पर 16 मार्च 2011 को बेसमेंट सील कर दिया था. इसके बाद भी बेसमेंट की दुकानें तोड़ कर इसे पार्किंग में तब्दील नहीं की गयी. बाद में नगर विकास विभाग के तत्कालीन टाउन प्लानर गजानंद राम और नीरज श्रीवास्तव ने जमशेदपुर दौरे के क्रम में 18 इमारतों में नक्शा विचलन की जांच की थी. टीम ने नगर विकास विभाग को शताब्दी टावर पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी. अब हाइकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई शुरू हुई है. जमशेदपुर अक्षेस ने आरटीआइ के जवाब में भी इस इमारत के बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि जारी रहने की जानकारी दी है.

बेसमेंट में वाहनों की पार्किंग होने से नहीं लगेगा साकची गोलचक्कर के समीप जाम

शताब्दी टावर के बेसमेंट में अब वाहनों की पार्किंग शुरू होने से साकची गोलचक्कर के समीप जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इस भवन में शैक्षणिक संस्थान, बैंक, वाहन शोरूम आदि संचालित हो रहे हैं. जिससे यहां आने वाले लोग बेसमेंट की जगह सड़क पर वाहनों की पार्किंग करते है. पार्किंग की व्यवस्था होने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

Also Read : सना कॉम्प्लेक्स और अली संस अपार्टमेंट के बेसमेंट में बनीं दुकानों और गोदाम को तोड़ा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel