Jharkhand News: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता और भुवनेश्वर की हवाई उड़ान महंगी कर दी गयी है. यात्रियों को अब कोलकाता और भुवनेश्वर जाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे. हालांकि इस महंगाई के साथ एक खुशखबरी भी है. सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता और भुवनेश्वर की फ्लाइट आपको रोजाना मिलेगी. जिसका मलतब है कि सप्ताह में सातों दिन कोलकाता और भुवनेश्वर हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी.
जानिए नयी टिकट दर
नये रेट के तहत जमशेदपुर से कोलकाता और कोलकाता से जमशेदपुर तक की हवाई उड़ान 2903 रुपये है. पहले इसका रेट 2873 रुपये था. वहीं, जमशेदपुर से भुवनेश्वर और भुवनेश्वर से जमशेदपुर तक की उड़ान की दर 3182 रुपये तय की गयी है. पहले 3147 रुपये लगते थे. जमशेदपुर से यह फ्लाइट सुबह 8:30 बजे खुलेगी और सुबह 9:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वहीं कोलकाता से यह फ्लाइट दोपहर 2:55 बजे खुलेगी और जमशेदपुर शाम 4:05 बजे पहुंचेगी.