22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक सितंबर से खुलेंगे शहर के सभी प्राइवेट स्कूल

जमशेदपुर के प्राइवेट स्कूलों की खोयी रौनक एक बार फिर से वापस लौट सकती है. सभी प्राइवेट स्कूलों को एक सितंबर से खोलने की तैयारी की गयी है.

संदीप सावर्ण, जमशेदपुर : जमशेदपुर के प्राइवेट स्कूलों की खोयी रौनक एक बार फिर से वापस लौट सकती है. सभी प्राइवेट स्कूलों को एक सितंबर से खोलने की तैयारी की गयी है. एक साथ सभी क्लास चलाने के बजाय शुरू में नौवीं से बारहवीं तक क्लास संचालित होंगे. कुछ दिनों तक सुचारू रूप से उक्त चार क्लास बेहतर तरीके से संचालित होने के बाद पांचवीं से आठवीं तक की पढ़ाई होगी. इसके बाद जूनियर सेक्शन की पढ़ाई शुरू हो सकेगी. यह निर्णय जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने ली.

इसे लेकर एसोसिएशन द्वारा शहर के सभी प्राइवेट स्कूलों के साथ दो बार मीटिंग हो चुकी है. जिसमें तय किया गया है कि सरकार की अोर से 15 अगस्त के बाद शिक्षण संस्थानों को खोलने की इजाजत दी जा सकती है. इसके बाद शुरुआती तैयारी करने के बाद नये सिर से एक सितंबर से शहर के प्राइवेट स्कूल खुलेंगे. इससे पूर्व सभी स्कूलों को सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइज किया जायेगा.

दो शिफ्ट में स्कूल चलाने पर मंथन : शहर के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अोर से स्कूल संचालन के मोड पर भी लगातार मंथन किया जा रहा है. एसोसिएशन के महासचिव बी चंद्रशेखर ने बताया कि फिलहाल प्राइवेट स्कूलों की अोर से दो प्रकार की बातें सामने आ रही है. अधिकांश स्कूल दो शिफ्ट में स्कूल संचालित करने पर सहमत हैं.

पहली शिफ्ट सुबह 7.30 बजे से लेकर 10.30 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक संचालित करने पर अधिकांश स्कूलों ने अपनी सहमति दी है. इस मोड में क्लास की अवधि में कटौती कर दी जायेगी. एक क्लास 30 मिनट की होगी. वहीं कई स्कूल अॉड-इवन मोड में स्कूल संचालित करने के पक्षधर हैं.

उदाहरण के तौर पर बताया कि जैसे पहली, तीसरी, पांचवीं, सातवीं, नौवीं व ग्यारहवीं की क्लास अगर सोमवार, बुधवार अौर शुक्रवार को लगती है तो वहीं दूसरी, चौथी, छठी, आठवीं, दसवीं अौर बारहवीं की क्लास मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को लगायी जाये. फिलहाल इन दोनों में अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है.

हालांकि करीब 70 फीसदी स्कूलों ने दो शिफ्ट में स्कूल चलाने पर सहमति प्रदान की है. क्लास की अवधि कमी करने के बाद अगर कोई पोर्शन पूरे नहीं हो पाते हैं, तो शिक्षक अॉफलाइन के साथ ही अॉनलाइन मोड में भी पढ़ाई करवायेंगे.

Posted By : Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel