23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विश्व की सबसे बड़ी श्रीराम की रंगोली का किया उद्घाटन, बढ़ाया हौसला

मंदिर निर्माण समिति के संयोजक जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में एक यादगार दिन है. आज बाल रूप में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा श्री अयोध्या जी में हुई है. जमशेदपुर में कलाकार विवेक मिश्रा ने दुनिया की सबसे बड़ी श्रीराम की रंगोली बनाई है.

जमशेदपुर, बीके गोस्वामी: जमशेदपुर के गोलुमरी केबुल टाउन स्थित निर्माणाधीन श्री लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर में श्री लक्ष्मीनारायण की अस्थायी अभिमंत्रित प्रतिमा का आज सोमवार को अधिष्ठापन हुआ. इस अवसर पर मंदिर के गर्भ गृह का शिलन्यास हुआ. आदित्यपुर के कलाकार विवेक मिश्रा द्वारा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, केबुल टाउन के प्रांगण में बनायी गयी 18500 वर्ग फीट की प्रभु राम की रंगोली का उद्घाटन केन्द्रीय कृषि एवं आदिवासी मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. विवेक मिश्रा द्वारा बनायी गयी इस रंगोली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया में नाम दर्ज किया है. इसका प्रमाणपत्र केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के हाथों विवेक मिश्रा को दिया गया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि विधायक सरयू राय द्वारा वर्षों से अधूरे पड़े मंदिर का जीर्णोद्धार प्रारंभ करना सराहनीय है. इन्होंने अयोध्या में रामलला के विराजमान होने पर खुशी जाहिर करते हुए देशवासियों और जमशेदपुर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये भारत ही नहीं पूरा विश्व इस ऐतिहासिक पल का गवाह है.

देश के इतिहास में आज यादगार दिन

मंदिर निर्माण समिति के संयोजक जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में एक यादगार दिन है. आज बाल रूप में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा श्री अयोध्या जी में हुई है. बाल रूप में श्री रामलला की पूजा हो रही है. इस अवसर पर जमशेदपुर के गोलुमरी केबुल टाउन स्थित निर्माणाधीन श्री लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की अस्थायी प्रतिमा बैठायी गयी है. मंदिर के गर्भ गृह का भी आज के एतिहासिक दिन शिलान्यास हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जमशेदपुर के युवा कलाकार विवेक मिश्रा ने दुनिया की सबसे बड़ी श्रीराम की रंगोली श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में बनाई है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे बड़ी रंगोली का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन

26 जनवरी तक देख सकेंगे श्रीराम की रंगोली

विधायक सरयू राय ने कहा कि भगवान राम की 18,500 वर्ग फीट में बनाई गई रंगोली ने विश्व रिकॉर्ड बनायी है. 26 जनवरी तक यह रंगोली मंदिर में देखने को मिलेगी. उसके बाद मंदिर निर्माण का कार्य पुनः प्रारंभ होगा और मंदिर प्रांगण का काम शरू होगा. रामनवमी तक गर्भ गृह तैयार हो जाएगा. गर्भगृह में बाहर का ढांचा बनाया जायेगा. जिसके बाद भगवान लक्ष्मीनारायण की संगमरमर की स्थायी प्रतिमा का अधिष्ठापन मंदिर के गर्भ गृह में कर दिया जायेगा और वर्तमान अस्थायी प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा. आज श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में दिनभर पूजन कार्य चलता रहा. संध्या में भजन के कार्यक्रम के बाद भोग वितरण किया गया.

Also Read: VIDEO: झारखंड में विश्व की सबसे बड़ी भगवान श्रीराम की रंगोली, भक्तों में उत्साह

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel