22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबूलाल मरांडी के हेलीकॉप्टर की जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम के कारण नहीं पहुंच सके दुमका

बीजेपी के झारखंड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के हेलीकॉप्टर की जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. खराब मौसम के कारण वे दुमका नहीं पहुंच सके.

जमशेदपुर: बीजेपी के झारखंड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी है. बताया जा रहा है कि बाबूलाल मरांडी सरायकेला के खरसावां में चुनावी सभा करने के बाद दुमका के लिए रवाना हो रहे थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनके विमान की इमरजेंसी लैंडिंग जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे पर करानी पड़ी. इस कारण वे दुमका में आयोजित कार्यक्रम में वे शामिल नहीं हो सके.

एयरपोर्ट के लाउंज में बाबूलाल से मिले बीजेपी नेता
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर बाबूलाल मरांडी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. इसकी खबर मिलते ही बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे और लाउंज में बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर उनका हाल जाना. इनमें सह-संयोजक लक्ष्मण टुडू, अनिल सिंह, अभय सिंह, अमर सिंह, सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, सतबीर सोमू, रविंदर सिसोदिया, रीता मिश्रा, रंजन सिंह, हरेंद्र पांडेय, संजीव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल हैं.

Also Read: बाबूलाल मरांडी बोले- झारखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर में अभी और सुधार की जरूरत

बाबूलाल मरांडी ने खरसावां में झारखंड सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी गुरुवार को सरायकेला के खरसावां पहुंचे. वे हरिभंजा में आयोजित बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. बाबूलाल मरांडी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखा. गरीबों को मुफ्त अनाज दिया. आवास की सुविधा दी. बेहतर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी, वहीं दूसरी ओर झारखंड की झामुमो-कांग्रेस की सरकार ने पिछले चार वर्षों में संसाधनों का दोहन करने में जुटी हुई है.

बीजेपी है झारखंडियों की हितैषी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो व कांग्रेस के नेता लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु जनता इनकी बातों में आने वाली नहीं है. अपने हित में चुनाव लड़ने वालों को खूंटी की जनता सबक सिखाएगी. इन्हें झारखंडियों की चिंता नहीं है. अगर ये दल झारखंड के हितैषी होते, तो झारखंड अलग राज्य कब का बन चुका होता. बीजेपी झारखंडियों की सच्ची हितैषी है. उन्होंने कहा कि झारखंड पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी व बीजेपी की देन है.

Also Read: बाबूलाल मरांडी ने झामुमो और कांग्रेस को बताया विकास विरोधी, कहा- भ्रम फैलाती है दोनों पार्टियां

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel