23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bird Flu : झारखंड में बर्ड फ्लू की आशंका, जमशेदपुर के कई पॉल्ट्री फॉर्म से नमूने जांच के लिए भेजे गये रांची

Bird Flu, Jamshedpur News, जमशेदपुर (कुमार आनंद) : बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर अब पूर्वी सिंहभूम के ग्यारह प्रखंडों से दर्जनों पॉल्ट्री फॉर्मों से 209 नमूनों को जांच के लिए रांची लैब भेजा गया है. पॉल्ट्री फॉर्म में पिछले तीन दिनों के बीच मरे चूजा, मुर्गा, मुर्गी के नमूनों को प्रखंडों में गठित रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने अलग-अलग आइस पैक डिब्बा में सील कर और नंबरिंग करके भेजा है.

Bird Flu, Bird Flu Fears, Jamshedpur News, जमशेदपुर (कुमार आनंद) : बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर अब पूर्वी सिंहभूम के ग्यारह प्रखंडों से दर्जनों पॉल्ट्री फॉर्मों से 209 नमूनों को जांच के लिए रांची लैब भेजा गया है. पॉल्ट्री फॉर्म में पिछले तीन दिनों के बीच मरे चूजा, मुर्गा, मुर्गी के नमूनों को प्रखंडों में गठित रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने अलग-अलग आइस पैक डिब्बा में सील कर और नंबरिंग करके भेजा है.

अलग से इस बाबत कागजी रिपोर्ट भी जिला पशुपालन पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से भेजी गयी है. वहीं मृत चूजा, मुर्गा, मुर्गी को नियमानुसार जमीन खोदकर दफनाया गया. यहां बता दें कि जांच के लिए भेजे गये नमूनों को रांची से कोलकाता लैब भेजा जायेगा. कोलकाता से पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने पर आगे की जांच के लिए नमूना भोपाल लैब जायेगा.

Also Read: Health Minister Banna Gupta : झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमा करायेंगे लाइसेंसी हथियार, पढ़िए इनके नाम से हैं कितने हथियार

पूर्वी सिंहभूम के जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए विभाग अलर्ट है. यहां जिले के सभी ग्यारह प्रखंडों में दर्जनों पॉल्ट्री फॉर्म हैं. यहां से 209 नमूने जांच के लिए रांची लैब भेजे गये हैं. इसके बाद इन्हें कोलकाता भेजा जायेगा. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे भोपाल भेजा जायेगा.

Also Read: Coronavirus Vaccine Update : कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारी, जमशेदपुर के एमजीएम में टीका लेने वाले 10 लोगों से बात करेंगे प्रधानमंत्री

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel