23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : पूर्वी सिंहभूम में बढ़ रहे कोरोना, H3N2 और चिकन पॉक्स के मरीज, मास्क का करें उपयोग

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोराना, एच3एन2 और चिकन पॉक्स के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में फिर से मास्क के इस्तेमाल की जरूरत है. साथ ही सावधानी बरतना भी आवश्यक है.

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिले में वायरस जनित बीमारियां तेजी से पैर पसार रही हैं. कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं. इंफ्लूएंजा एच3एन2 और चिकन पॉक्स के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसे में हमें सतर्कता बरतने की जरूरत है. इन बीमारियों से बचने के लिए फिर से मास्क का उपयोग और साफ-सफाई जरूरी हो गया है. समय-समय पर हाथ धोना जरूरी है. वर्ष में एक बार फ्लू का टीका लगवाएं. इसके साथ ही भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचे, आपस में दूर बनाये रखें.

कोरोना के मिले दो पॉजिटिव, टेल्को अस्पताल में चल रहा इलाज

पूरे जिले में 42 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 33 लोगों की आरटीपीसीआर और नौ की रैपिड जांच हुई है. हुरलुंग निवासी 50 वर्षीय महिला व टेल्को का 42 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव मिले हैं. दोनों का टेल्को अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पूरे जिले में कोरोना के आठ एक्टिव केस हैं. मालूम हो कि जिले में अभी तक 24 लाख 76 हजार 748 लोगों की जांच की गयी है, जिनमें 71,467 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जबकि 1142 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने कहा कि विभाग कोरोना जांच अभियान चलाने की योजना बना रहा है. जल्द ही इसे लेकर टीम बनाने के साथ जांच शुरू कर दी जायेगी.

गुड़ाबांदा में मिले चिकन पॉक्स के सात मरीज

जिले के गुड़ाबांदा क्षेत्र में सात लोग चिकन पॉक्स इसकी चपेट में आ चुके हैं. इसमें तीन बच्चे हैं. बुधवार को जिला सर्विलांस विभाग की टीम डॉ असद के नेतृत्व में प्रभावित इलाके में पहुंची. टीम में सुशील तिवारी, अरुण कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे. टीम ने वहां प्रभावित लोगों का टेस्ट किया. तीन लोगों के रक्त का नमूना लिया तथा लोगों को जागरूक किया व दवा दी. लोगों को झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ने और डॉक्टर से इलाज कराने की सलाह दी.

Also Read: जमशेदपुर में एक ही परिवार के 2 लोग एच3एन2 संक्रमित, जापानी बुखार और स्वाइन फ्लू के संदिग्ध TMH में भर्ती

मानगो में एच3एन2 की संदिग्ध महिला मरीज मिली, सैंपल जांच के लिए भेजा गया

दूसरी ओर, मानगो निवासी 33 वर्षीय महिला की जांच में एच3एन2 के लक्षण मिले हैं. टीएमएच ने महिला का नमूना जांच के लिए जिला सर्विलांस विभाग को भेजा है. सर्विलांस विभाग ने उसे जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है. अभी तक जिले में 43 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई है, जिसमें चार मरीज पॉजिटिव मिले हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel