25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर स्टेट लूट-छिनतई गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत 7 गिरफ्तार

Crime News Jamshedpur: लूट और छिनतई के इंटर स्टेट गिरोह का जमशेदपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में सिदगोड़ा में महिला से कंगन छिनतई, टेल्को में दो महिलाओं से चेन छिनतई, सिदगोड़ा में गृह लूट और चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस ने बताया कि सिदगोड़ा गृह लूट कांड में हरपाल सिंह, हरप्रीत, राहुल रजक, मनप्रीत ने अंजाम दिया था.

Crime News Jamshedpur: जमशेदपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, छिनतई और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना धनबाद निवासी माइकल मोर्बिन डांस उर्फ पीयूष सिंह है. उसके साथ गिरफ्तार अन्य सदस्यों में गोलमुरी निवासी हरपाल सिंह उर्फ गबरू, राहुल रजक, परमजीत सिंह, गुरजीत सिंह उर्फ विशाल, सिदगोड़ा निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और मनप्रीत सिंह शामिल हैं.

धनबाद और दिल्ली में भी वारदात को दे चुके हैं अंजाम

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह जमशेदपुर के अलावा धनबाद, दिल्ली और अन्य शहरों में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. गिरोह के सदस्यों से हथियार, गोली, डिफेंस स्प्रे, चापड़, लोहे का रॉड और घटनाओं में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की गयी है. शनिवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नीलडीह के पास छापेमारी की गयी, जहां गिरोह किसी बड़ी घटना की योजना बना रहा था. छापेमारी के दौरान सातों आरोपियों को पकड़ा गया.

कई वारदातों में संलिप्तता स्वीकार की

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में सिदगोड़ा में महिला से कंगन छिनतई, टेल्को में दो महिलाओं से चेन छिनतई, सिदगोड़ा में गृह लूट और चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस ने बताया कि सिदगोड़ा गृह लूट कांड में हरपाल सिंह, हरप्रीत, राहुल रजक, मनप्रीत ने अंजाम दिया था. वहीं सिदगोड़ा और टेल्को में हुई छिनतई मामले में पीयूष सिंह, हरपाल,हरप्रीत और मनप्रीत शामिल था. सिटी एसपी ने बताया कि हरप्रीत सिंह चोरी या लूटे गये माेबाइल या गहने की बिक्री को लेकर ग्राहक भी उपलब्ध कराता था. उसने सिदगोड़ा के एक सोना कारोबारी का नाम भी पुलिस को बताया है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गिरोह की भूमिका और कार्यविभाजन

  • माइकल मोर्बिन डांस उर्फ पीयूष सिंह – गिरोह का सरगना, वारदातों की योजना बनाता था.
  • हरपाल सिंह उर्फ गबरू – जमशेदपुर में घटनाओं की रेकी और तैयारी करता था.
  • हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी – गिरोह को हथियार और ग्राहक उपलब्ध कराता था. चोरी और लूट के सामान को ठिकाने लगाने का काम करता था.
  • राहुल रजक, मनप्रीत सिंह व गुरजीत सिंह गिरोह के सदस्य, सीधे वारदातों में शामिल रहते थे.

इसे भी पढ़ें

बिरसा मुंडा के आंदोलन में डोंबारी में शहीद हुईं थीं ये 3 आदिवासी वीरांगनाएं

झारखंड को मिला देश की बेस्ट नेत्र सोसाइटी का सम्मान, रांची में मना जश्न

इचा खरकई बांध परियोजना का विरोध तेज, ग्रामीण बोले- आदिवासियों के अस्तित्व व जमीन पर हमला कर रही सरकार

Jamshedpur News: ऑडियो वायरल होने के बाद सोनारी प्रधान के खिलाफ संगत में रोष, सीजीपीसी ने लिखवाया इस्तीफा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel