23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर : अमिता अपार्टमेंट में 45 मिनट में भीषण चोरी, गार्ड के सामने से नगद-जेवरात लेकर आराम से निकल गए चोर

जमशेदपुर में अमिता अपार्टमेंट में शुक्रवार की देर शाम चोरों ने चार फ्लैट्स की कुंडी तोड़ दी और 45 मिनट के अंदर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं चोरी के नगद-जेवरात लेकर चोर बड़े आराम से गार्ड के सामने से निकल भी गए, जो सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है.

Jamshedpur Crime News: सीतारामडेरा के देवनगर स्थित अमिता अपार्टमेंट में शुक्रवार की देर शाम चोरों ने चार फ्लैट्स की कुंडी तोड़ दी. इस दौरान तीसरी मंजिल पर रहने वाले हार्डवेयर कारोबारी अमित जैन के फ्लैट से करीब 19.25 लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. बाकी तीन फ्लैट में चोरी नहीं हुई है. घटना शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे से सवा सात बजे के बीच की है. महज 45 मिनट में पूरी घटना को अंजाम दिया गया. चोर अमित जैन के घर से 4.5 तोले का सोना का हार, 2 तोले का एक मंगलसूत्र, सोने की सात चेन, 10 पीस अंगूठी और 12 जोड़ा कान का रिंग लेकर गये. इसके अलावा 15 हजार रुपये नकद भी ले गये हैं. प्रारंभिक जांच के आधार पर आशंका जतायी जा रही है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपार्टमेंट में तैनात सुरक्षा गार्ड के सामने से सारा सामान प्लास्टिक भरकर पैदल निकल गये. किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

रात दस बजे खुला मिला दरवाजा

अमित जैन के अनुसार सारे गहने पुश्तैनी थे. गत 20 जून को परिवार अपार्टमेंट में शिफ्ट हुआ है. अमित की साकची में दुकान है. शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे वह दुकान गये थे. रात करीब 10 बजे लौटे. इस दौरान गेट की कुंडी टूटी हुई थी. अंदर कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने दोनों कमरे में रखी आलमारी के लॉकर को तोड़कर कीमती सामान निकाल लिया. बताया कि चोरी हुए गहनों की अनुमानित कीमत करीब 19.25 लाख रुपये होगी. अमित जैन ने घटना की सूचना सीतारामडेरा थाना की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच की गयी. सीसीटीवी में शाम करीब 7.10 बजे एक युवक को अपार्टमेंट से मुंह छिपाकर निकलते देखा गया है. पुलिस युवक को संदिग्ध मान रही है. वह अपार्टमेंट में मौजूद सुरक्षा गार्ड भुवनेश्वर दास की मौजूदगी में पैदल जाते दिख रहा है.

तीन और फ्लैट में चोरी का प्रयास

अपराधियों ने अपार्टमेंट में तीन और फ्लैट में चोरी का प्रयास किया. इसके तहत पहले तल्ला में रहने वाले सॉप्टवेयर इंजीनियर तनीश कुमार, पीएफ कार्यालय के कर्मचारी और एक अन्य फ्लैट की कुंडी तोड़ दी गयी थी. हालांकि इन फ्लैट्स में सामान व गहनों की चोरी नहीं हुई है.

Also Read: झारखंड : डीजल चोरी करने के लिए ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या, सात अपराधी गिरफ्तार

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel