23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल्हान की लाइफलाइन ‘टीएमएच’ में 30 दिनों में 25 बच्चों की मौत, तीन माह से लेकर 15 साल तक के बच्चे हैं शामिल

बच्चों की मौत की वजहें अलग-अलग हैं. खुद टीएमएच प्रबंधन भी चिंतित है. मौत के आंकड़े में बच्चों में तेज बुखार के बाद इलाज के दौरान मौत होने की संख्या अधिक है. यह रहस्य जरूर बना हुआ है कि आखिर इन बच्चों की मौत कैसे होती गयी?

जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह : जमशेदपुर ही नहीं कोल्हान की लाइफलाइन टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में सितंबर माह में बच्चों की लगातार मौत के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं. सिर्फ एक माह में 25 बच्चों की मौत हुई है, जिसमें तीन माह से लेकर 15 साल तक के बच्चे शामिल है. इन बच्चों को बुखार या डेंगू के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. हाल के दिनों में हुई बच्चों की मौत की संख्या सामान्य से अधिक है. इसमें शहर के हर इलाके के बच्चे शामिल हैं. हालांकि बच्चों की मौत की वजहें अलग-अलग हैं. खुद टीएमएच प्रबंधन भी चिंतित है. मौत के आंकड़े में बच्चों में तेज बुखार के बाद इलाज के दौरान मौत होने की संख्या अधिक है. यह रहस्य जरूर बना हुआ है कि आखिर इन बच्चों की मौत कैसे होती गयी?

इन बच्चों की गयी जान

टीएमएच प्रबंधन बाेला- कई मरीज काफी देर से पहुंचे अस्पताल

बच्चों की मौत पर टीएमएच प्रबंधन ने कहा कि अगस्त और सितंबर माह में बच्चों के अस्पताल आने की संख्या काफी बढ़ी है. यह संख्या पहले से ज्यादा है. अस्पताल में बड़ी संख्या में बच्चों के आने के बावजूद पीआइसीयू और वार्डों में अधिक बेड लगाकर सभी का हर संभव इलाज किया गया. यह भी देखा गया कि इनमें से कई मरीज काफी देर से अस्पताल पहुंचे, जब बीमारी काफी बढ़ चुकी थी और वे बहुत गंभीर स्थिति में थे. इन सभी मरीजों को स्पेशलिस्ट की टीम द्वारा पीआइसीयू में लाइफ सपोर्ट सहित बेहतर और त्वरित उपचार गया था. लेकिन उनमें से कुछ को उनकी गंभीर स्थिति के कारण बचाया नहीं जा सका. अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि इनमें वायरल फीवर, डेंगू जैसी बीमारी और डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज शामिल थे. एलाइजा टेस्ट से डेंगू की पुष्टि किये गये 7 बच्चों की मौत हुई थी और वे देर से अस्पताल पहुंचे थे.

Also Read: जमशेदपुर में डेंगू से तीन छात्रों की मौत के बाद एडवाइजरी जारी, फुल शर्ट-पैंट पहन कर स्कूल आएं बच्चे

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel