30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर में डॉग शो की शुरुआत, देश-विदेश के बेस्ट ब्रीड के डॉग ले रहे हैं हिस्सा

Dog Show In Jamshedpur: जमशेदपुर में डॉ शो की शुरुआत हो गयी है. चार दिनों तक चलने वाले शो में देश-विदेश के बेस्ट ब्रीड के डॉग हिस्सा ले रहे हैं. स्पेशियलिटी शो में चार ब्रीड के डॉग भाग लेंगे.

जमशेदपुर: जमशेदपुर केनेल क्लब की ओर से गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्पलेक्स के आर्चरी ग्राउंड में 34वां व 35वां एफसीआई डॉग शो और 77वां व 78वां चैंपियनशिप डॉग शो का आगाज हुआ. इसमें एफसीआइ और केनेल क्लब ऑफ इंडिया सहयोग कर रहा है. मुख्य अतिथि उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इसके शुरू होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि लोगों को डॉग के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए. मीडिया से बातचीत के क्रम उन्होंने कहा कि जिले में डॉग स्कॉट पर विचार किया जायेगा. सब कुछ लाइनअप कर बात आगे बढ़ायी जायेगी. स्ट्रीट डॉग के बारे में उन्होंने कहा कि नगर निगम से इस दिशा में बात की जायेगी.

09Jsr 10
जमशेदपुर में डॉग शो की शुरुआत, देश-विदेश के बेस्ट ब्रीड के डॉग ले रहे हैं हिस्सा 11

देश-विदेश के डॉग ले रहे हैं भाग

जेकेसी की प्रेसिडेंट रुचि नरेंद्रन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चार दिनों के शो में देश-विदेश के बेस्ट ब्रीड के डॉग हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने डॉग पेरेंटिंग और ऑनरशिप की बात कही. उन्होंने कहा कि शो में देश-विदेश के टॉप 20 डॉग हिस्सा ले रहे हैं. स्पेशियलिटी शो में चार ब्रीड के डॉग भाग लेंगे. डोबरमैन हस्की को स्पेशियलिटी शो में उतारा जा रहा है. इस दौरान रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गयी. रतन डाटा के डॉग के प्रति लगाव को याद भी किया गया. रुचि नरेंद्रन ने कहा कि रतन टाटा ने लोगों को डॉग से प्यार करने के लिए इंस्पायर किया. उनके कारण ही मुंबई में श्वान के लिए अलग हॉस्पिटल खोला गया है. मौके पर शो के चेयरमैन चाणक्य चौधरी व अन्य मौजूद रहे. अतिथियों और सभी जजों का स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. जमशेदपुर केनेल क्लब के सचिव सुदिप्तो सरकार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. टाटा मोटर्स के डॉग त्रिशूल (ट्रेनर एसएस सेन) ने मुख्य अतिथि और टाटा स्टील के डॉग रिया (ट्रेनर केके सिंह) ने चाणक्य चौधरी को गुलदस्ता भेंट किया. कार्यक्रम का संचालन स्नेहल हडस ने किया. पूर्वाह्न दस बजे से ओबिडियंस टेस्ट क्लास 5, 6 और 7 शुरू हो गया. ओबिडियंस टेस्ट होने के कारण शो के दौरान अन्य नस्ल के प्रतिभागी श्वान कम दिखे. हालांकि, शहर के कई डॉग लवर अपने-अपने श्वान के साथ शो देखने आये थे.

09Jsr 11 1
जमशेदपुर में डॉग शो की शुरुआत, देश-विदेश के बेस्ट ब्रीड के डॉग ले रहे हैं हिस्सा 12

बेल्जियम शेफर्ड

ओबिडियंस टेस्ट सी6 में टाटा स्टील के बेल्जिमय शेफर्ड नस्ल की चार साल की फीमेल डॉग रिया ने हिस्सा लिया. इसके ट्रेनर और केनेल क्लब के इंचार्ज केके सिंह ने बताया कि रिया कोलकाता, भुवनेश्वर, जमशेदपुर व अन्य जगहों में छह बार शो में उतर चुकी हैं. इसमें उसे पांच बार इनाम मिला है. उन्होंने बताया कि रिया को डॉग फूड व नॉर्मल खाना दिया जाता है.

09Jsr 17
जमशेदपुर में डॉग शो की शुरुआत, देश-विदेश के बेस्ट ब्रीड के डॉग ले रहे हैं हिस्सा 13

लाख रुपये के त्रिशूल ने मारी बाजी

ओबिडियंस टेस्ट सी6 में टाटा मोटर्स के त्रिशूल को फर्स्ट प्राइज मिला. पांच साल का यह डॉग बेल्जियम शेफर्ड नस्ल का है. इसके ट्रेनर एसएस सेन ने बताया कि त्रिशूल सुबह एक लीटर दूध लेता है. दोपहर में बॉयल चिकेन के साथ राइस वेजिटेबल खाता है. इसकी ट्रेनिंग सालोंभर चलती है. उन्होंने बताया कि जब चार महीने का त्रिशूल था, तो इसकी कीमत एक लाख रुपये थी.

09Jsr 18
जमशेदपुर में डॉग शो की शुरुआत, देश-विदेश के बेस्ट ब्रीड के डॉग ले रहे हैं हिस्सा 14

गार्डिंग के लिए बेस्ट है डोबरमैन

ओबिडियंस टेस्ट में नरवा के किशोर टुडू के डोबरमैन नस्ल के डेढ़ साल के डॉग ने भी हिस्सा लिया. किशोर ने बताया कि नये आदमी को यह घर के अंदर दाखिल नहीं होने देता है. इसलिए इस नस्ल के डॉग को गार्डिंग के लिए पसंद किया जाता है. इसने पहली बार शो में हिस्सा लिया. इसकी कीमत 25 हजार रुपये है.

09Jsr 28
जमशेदपुर में डॉग शो की शुरुआत, देश-विदेश के बेस्ट ब्रीड के डॉग ले रहे हैं हिस्सा 15

जल्दी घुलमिल जाता है बीगल

शो में भाग लेने वाले बीगल ब्रीड का मेल डॉग कारतूस नजर आया. 24 महीने का यह डॉग काफी चंचल है. यह अनजान लोगों से भी बहुत जल्दी घुल-मिल जाता है. इसके कान लंबे और गिरे हुए होते हैं. इसके ओनर पंजाब के गुरदीप सिंह मान ने बताया कि कारतूस हर मौसम में रह सकता है. डॉग फूड के अलावा नॉर्मल खाना लेता है. इसकी कीमत 75 हजार रुपये है. उन्होंने बताया कि वैसे इसकी कीमत 35 हजार से एक लाख रुपये तक होती है.

09Jsr 29
जमशेदपुर में डॉग शो की शुरुआत, देश-विदेश के बेस्ट ब्रीड के डॉग ले रहे हैं हिस्सा 16

लाख रुपये का सबेरियन हस्की

सबेरियन हस्की नस्ल का 14 महीने के मेल डॉग स्टार के ओनर भी गुरदीप ही हैं. स्टार हर मौसम में नहीं रह सकता. इसके लिए कूल वेदर चाहिए. यह डॉग मीठा नहीं खाता है. डॉग फूड के साथ-साथ दूध-दही भी स्टार लेता है. स्टार का फादर अमेरिकन ब्रीड का है, जबकि मदर इंडियन ब्रीड की है. गुरदीप ने बताया कि इसकी कीमत एक लाख रुपये है.

09Jsr 30
जमशेदपुर में डॉग शो की शुरुआत, देश-विदेश के बेस्ट ब्रीड के डॉग ले रहे हैं हिस्सा 17

कई नस्ल के दिखे डॉग

शो में दो साल की लेब्रोडोर नस्ल की फीमेल डॉग दिखी. इसके ऑनर मानगो के राजीव बनर्जी हैं. मानगो के विवेक रॉय सिट जू नस्ल का दो साल का डॉग लुब्बा लेकर आये थे, जिसकी कीमत 30 हजार रुपये है. कदमा के प्रत्यूश रंजन लासा ऑप्शो नस्ल के मेल डॉग चीकू के साथ आये थे. लंबे बाल का यह डॉग बहुत ही मिलनसार है और शांत स्वभाव का होता है. इसकी कीमत 25 हजार रुपये है. टीएमएच की चिकित्सक डॉ राधिका नारायण भी अपने डॉग जेनी और पुडिंग लेकर आयी थीं. उन्होंने बताया कि हर साल बहुत ही बढ़िया तरीके से डॉग शो होता है.

09Jsr 87
जमशेदपुर में डॉग शो की शुरुआत, देश-विदेश के बेस्ट ब्रीड के डॉग ले रहे हैं हिस्सा 18

डॉग शो में पहले दिन का परिणाम

ओबिडियंस सी-6 टेस्ट

प्रथम : टाटा मोटर्स लिमिटेड का स्टील टी-केंट , ब्रीड – बेल्जियम शेफर्ड (मेलीनॉइस)

द्वितीय : टाटा स्टील हेड सिक्यूरिटी जमशेदपुर का माइलो , ब्रीड – बेल्जियम शेफर्ड (मेलीनॉइस)
तृतीय : टाटा स्टील हेड सिक्यूरिटी जमशेदपुर की लुसी, ब्रीड – बेल्जियम शेफर्ड (मेलीनॉइस) व टाटा मोटर्स की लिंडसे, ब्रीड – बेल्जियम शेफर्ड (मेलीनॉइस)

ओबिडियंस सी-5 टेस्ट

प्रथम : प्रियांका बोस का बोसको , ब्रीड – जर्मन शेफर्ड डॉग
द्वितीय : मौसमी घोषाल की जूली, ब्रीड – रॉटवेलर
तृतीय : जय बिश्वास का डॉलर, ब्रीड – बेल्जियम शेफर्ड (मेलीनॉइस), भारत भूषण दाश की जैरी, बेल्जियम शेफर्ड (मेलीनॉइस) व विनीत सहाय की लैला, जर्मन शेफर्ड (नॉर्मल कोट)

09Jsr 89
जमशेदपुर में डॉग शो की शुरुआत, देश-विदेश के बेस्ट ब्रीड के डॉग ले रहे हैं हिस्सा 19

Also Read: Jharkhand Crime News: जेल से छुड़ाने वाले की भाभी से ही कर बैठा प्यार, नाराज शख्स ने रेत दिया गला

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel