23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर समेत देश के 15 ठिकानों पर ईडी का छापा, बैंक घोटाला मामले में हो रही है कार्रवाई

ईडी ने बैंक घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय ने जमशेदपुर के आदित्यपुर समेत 15 ठिकानों पर छापा मारा है,

संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को 1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में जमशेदपुर के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ समेत 15 ठिकानों पर छापा मारा है. बैंक घोटाले में यह छापेमारी महेंद्रगढ़ के विधायक रावदान सिंह, उनके परिवार और अन्य लोगों के खिलाफ की जा रही है. इस बैंक धोखाधड़ी की जांच का जिम्मा ईडी के साथ-साथ सीबीआई को भी सौंपा गया है. दरअसल विधायक रावदान सिंह और उनके परिवार से जुड़ी मेसर्स अलॉयड स्ट्रिप्स लिमिटेड नामक कंपनी के माध्यम से 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था, जिसे कभी वापस नहीं लौटाया गया.

ईडी ने इन लोगों के खिलाफ दर्ज किया था केस दर्ज

बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में कंपनी और उसके प्रमोटर्स मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. बाद में ईडी ने इस मामले में अलग से प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी पीएमएलए के तहत एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की थी.

हाइको इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर पड़ा है छापा

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चावला मोड़ के पास स्थित हाइको इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तीन ठिकानों पर ईडी द्वारा गुरुवार की सुबह से ही छापामारी की जा रही है. रांची नंबर की चार एसयूवी गाड़ियां सुबह के वक्त कंपनी में दाखिल हुई. ईडी के अधिकारियों के साथ काफी संख्या में पुलिस बल भी था. ईडी के अधिकारी व पुलिसकर्मियों के कंपनी में प्रवेश के बाद मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया. कंपनी के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक यह पहले टाटा मोटर्स के पार्टस बनाती थी. बाद में पीवीसी पाइप व इन दिनों यूपीसी के क्षेत्र में बड़ा काम कर रही है. कंपनी के चार मालिक हैं. इस मामले में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

Also Read: Banna Gupta Gift: जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 40 योजनाओं का किया शिलान्यास, बोले-जारी रहेगा विकास कार्य

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel