24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल्हान में भारी बारिश के बाद स्वर्णरेखा और खरकई का जलस्तर ‘लाल निशान’ के पार

Heavy Rain in Kolhan Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के जिला प्रशासन ने खरकई और स्वर्णरेखा नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ने की संभावना के मद्देनजर चेतावनी जारी कर दी है. रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने खरकई और स्वर्णरेखा के जलग्रहण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर में अचानक वृद्धि होने की स्थिति में सतर्क रहें और प्रशासन के परामर्श का पालन करें.

Heavy Rain in Kolhan Jharkhand: झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदियों में उफान और विभिन्न इलाकों में जलजमाव से सोमवार को सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जमशेदपुर में खरकई और स्वर्णरेखा नदियां उफान पर हैं. दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. कोल्हान क्षेत्र में पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के साथ-साथ सरायकेला-खरसावां जिला भी आता है. पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक 607.8 मिलीमीटर, सरायकेला-खरसावां जिले में 501.6 मिलीमीटर और पश्चिमी सिंहभूम में 382.5 मिलीमीटर वर्षा अब तक हो चुकी है.

खरकई और स्वर्णरेखा का जलस्तर खतरे के निशान के पार

बयान में यह भी कहा गया है कि सोमवार की सुबह आदित्यपुर पुल पर खरकई नदी 129 मीटर के ‘लाल निशान’ के मुकाबले 130.65 मीटर पर बह रही थी, जबकि स्वर्णरेखा का जलस्तर 121.50 मीटर के खतरे के निशान के मुकाबले 121.60 मीटर दर्ज किया गया.

बहरागोड़ा में कई घर जलमग्न, आवागमन प्रभावित – कुणाल

इस बीच, पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बहरागोड़ा प्रखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण कई घर जलमग्न हो गये हैं. वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया है.

Heavy Rain In Kolhan Jharkhand News
सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां में मानसून की बारिश से लबालब भर गये हैं खेत. फोटो : प्रभात खबर

प्रशासन से प्रभावित लोगों के लिए भोजन की मांग

रविवार को पाटपुर, सकरा और डोमजुड़ी पंचायतों सहित प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाले कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं और सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. प्रखंड में कई घर जलमग्न हो गये हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से प्रभावित परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था करने तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आग्रह किया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्वर्णरेखा और खरकई का जलस्तर अचानक बढ़ा

पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के जिला प्रशासन ने खरकई और स्वर्णरेखा नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ने की संभावना के मद्देनजर चेतावनी जारी कर दी है. रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने खरकई और स्वर्णरेखा के जलग्रहण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर में अचानक वृद्धि होने की स्थिति में सतर्क रहें और प्रशासन के परामर्श का पालन करें.

प्रशासन की अधिकारियों और लोगों से सतर्क रहने की अपील

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो वे सुरक्षित स्थानों पर चले जायें. सत्यार्थी ने उप-मंडल अधिकारी, नगर निकायों के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया और आम जनता से सहयोग की अपील की. उन्होंने लोगों से किसी भी सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने को कहा.

इसे भी पढ़ें

Kal Ka Mausam: जमशेदपुर से गुजर रहा मानसून ट्रफ, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

Jharkhand Monsoon: झारखंड में मानसून की बारिश ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड

Ranchi News: रांची के कई मुहल्लों में 1 जुलाई को नहीं रहेगी बिजली, देख लें लिस्ट में आपका भी इलाका तो नहीं

शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए रातू रोड दुर्गा मंदिर में झामुमो की ओर से हवन-पूजन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel