22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय महिला रिकर्व आर्चरी टीम का ओलिंपिक में खेलने का सपना टूटा, कोलंबिया से हार कर बाहर हुई टीम, सिर्फ दीपिका करेंगी दावेदारी पेश

Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : भारतीय महिला रिकर्व आर्चरी टीम (Indian Women Recurve Archery Team) का तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में खेलने का सपना टूट गया है. रविवार को विश्व कप चैंपियन भारतीय महिला रिकर्व आर्चरी टीम फाइनल क्वालीफायर मुकाबले में कम रैंकिंग वाले कोलंबिया के हाथों हारकर ओलिंपिक की दौड़ से बाहर हो गयी. भारतीय महिला तीरंदाजों के पास तोक्यो में अपने एकल महिला कोटे के स्थान के साथ टीम कोटा हासिल करने का यह आखिरी मौका था, लेकिन वे इसमें विफल रही.

Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : भारतीय महिला रिकर्व आर्चरी टीम (Indian Women Recurve Archery Team) का तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में खेलने का सपना टूट गया है. रविवार को विश्व कप चैंपियन भारतीय महिला रिकर्व आर्चरी टीम फाइनल क्वालीफायर मुकाबले में कम रैंकिंग वाले कोलंबिया के हाथों हारकर ओलिंपिक की दौड़ से बाहर हो गयी. भारतीय महिला तीरंदाजों के पास तोक्यो में अपने एकल महिला कोटे के स्थान के साथ टीम कोटा हासिल करने का यह आखिरी मौका था, लेकिन वे इसमें विफल रही.

इधर, दीपिका कुमारी अब तोक्यो ओलिंपिक में महिला वर्ग में भारत की इकलौती खिलाड़ी होंगी. वह लगातार तीसरे ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. भारत ने 2019 में नीदरलैंड के डेन बॉश में विश्व चैंपियनशिप से ओलिंपिक के लिए पुरुष टीम कोटा पहले ही हासिल कर लिया है.

अनुभवी भारतीय महिला टीम को ओलिंपिक में जगह बनाने के लिए 28 टीमों में से शीर्ष तीन में रहना था, लेकिन वह निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए इससे बाहर हो गयी. विश्व रैंकिंग की तीसरे नंबर की खिलाड़ी दीपिका, अंकिता भगत और 19 वर्षीय कोमलिका बारी की तिकड़ी ने दो महीने पहले ग्वाटेमाला सिटी में विश्व कप चरण एक में स्वर्ण पदक जीता था. टीम हालांकि यहां कोई भी सेट जीतने में नाकाम रही और कोलंबियाई खिलाड़ियों ने उन्हें 6-0 से करारी शिकस्त दी.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम के किरीबुरू में गरीब बुजुर्ग महिला के उजड़े आशियाना को दोबारा बनाने में मददगार बना पुलिस-प्रशासन, हाथों-हाथ मिली सहायता

एना मारिया रेंडन, वैलेंटिया एकोस्टा गिराल्डो और मायरा सेपुलवेडा की कोलंबियाई तिकड़ी ने परफेक्ट 10 (बिल्कुल सटीक निशाना) के दो निशाने लगाये और 55-54 से सेट अपने नाम कर लिया. दबाव में, भारतीय महिला टीम ने दूसरे सेट में कुल 49 अंक ही बने सकी. टीम ने इस सेट को भी दो अंकों से गंवा दिया.

भारतीय टीम ने इससे पहले शानदार शुरुआत की थी जिसमें दीपिका ने 674 का शीर्ष व्यक्तिगत स्कोर किया था. इससे टीम ने क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहते हुए दूसरे दौर में सीधे प्रवेश किया था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel