21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर में पारिवारिक कलह में 3 लोगों ने की आत्महत्या

जमशेदपुर में शनिवार को पारिवारिक कलह से परेशान होकर तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. आदित्यपुर में मुकेश अग्रवाल और उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल ने फंदे से झूलकर जान दे दी. वहीं, कीताडीह के ऋषिकेश पत्नी से विवाद के बाद घर से निकले थे. बाद में उनका शव नदी से मिला.

Jamshedpur News: जमशेदपुर में शनिवार को पारिवारिक कलह से परेशान होकर तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. आदित्यपुर में मुकेश अग्रवाल और उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल ने फंदे से झूलकर जान दे दी. वहीं, कीताडीह के ऋषिकेश पत्नी से विवाद के बाद घर से निकले थे. बाद में उनका शव नदी से मिला.

घरेलू कलह का समाधान नहीं मिला, तो फंदे से झूल गये दंपती

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिंदली स्थित आवास बोर्ड के मकान संख्या एमआइजी 3/6 में शनिवार दोपहर दु:खद घटना हुई. यहां पारिवारिक कलह से परेशान मुकेश अग्रवाल और उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल ने एक साथ फंदे से झूलकर जान दे दी. घटना के समय मृतक मुकेश के वृद्ध और चलने में असमर्थ पिता और चार वर्षीय पुत्र घर में थे. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को फंदे से उतार कर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि घरेलू विवाद का मामला थाना और कोर्ट तक जा चुका था. घटना के एक दिन पूर्व और घटना के दिन भी मामला थाना पहुंचा था, जिसमें दंपती भी थाना गये थे और वहां से वापस आने के बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली. बताया गया कि घरेलू कलह का समाधान नहीं मिलने से दंपती परेशान थे. मृतक तीन साल पहले खरीदे गये उक्त घर में अपनी पत्नी, बच्चा व वृद्ध माता-पिता के साथ निवास कर रहे थे.

सुसाइड नोट में हताशा

मृत दंपती ने फंदे से झूलने से पहले संयुक्त रूप से सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था. एक पन्ने में लिखा यह नोट पुलिस ने उसी कमरे से बरामद किया. इसमें दोनों ने घरेलू विवाद में स्वयं को परिवार, पुलिस व समाज से साथ नहीं मिलने और उन पर भरोसा नहीं किये जाने की बात कही, इसलिए उन्होंने आत्महत्या करने का निर्णय लिया.

खरकई नदी में मिला दमकल कर्मी का शव

कीताडीह निवासी टाटा स्टील दमकलकर्मी ऋषिकेश कुमार वर्मा ( 35 वर्ष) का शव शनिवार को कदमा रामजनमनगर के पास खरकई नदी में मिला. ऋषिकेश 20 अक्टूबर दोपहर करीब 12 बजे पत्नी से विवाद के बाद घर से पूजा का सामान नदी में विसर्जन करने निकला था. इसके बाद वापस घर नहीं लौटा. शनिवार सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने ऋषिकेश का शव नदी में तैरते देखा, जिसकी सूचना कदमा पुलिस को दी. सूचना पर ऋषिकेश कुमार वर्मा के परिजन पहुंचे. टाटा स्टील के गोताखोर मजहरुल बारी को बुलाया गया. गोताखोर ने शव को नदी से बाहर निकाला. मृतक के दो बच्चे हैं. पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है.

थाना में कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ : पुलिस

थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मृत दंपती के साथ थाना में कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया. पारिवारिक विवाद में उनके बुजुर्ग सास-ससुर ने शुक्रवार को आवेदन दिया था कि कोर्ट के निर्णय के अनुसार उन्हें गुजारा भत्ता नहीं दिया जा रहा है. मृतका के मायके की ओर से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. दोनों के शव का अंत्यपरीक्षण रविवार को होगा.

मायके का ससुराल वालों पर आरोप

मृतका वीणा अग्रवाल के मायके वालों ने उसके सास, ससुर व जेठ-जेठानियों पर प्रताड़ित करने तथा थाना में पुलिस द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया.पड़ोसियों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी वृद्ध माता-पिता की बहुत देखभाल करते थे. मां का पैर टूट जाने पर उनकी चिकित्सा व सेवा में कोई कमी नहीं की.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel