27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर बैंक ऑफ इंडिया डकैती और बिस्टुपुर लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार

जमशेदपुर के बैंक ऑफ इंडिया डकैती मामले में और बिस्टुपुर में हुई 32 लाख की लूट का खलासा किया है. उन्होंने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि घटना में कुल 7 डकैत शामिल थे.

जमशेदपुर: जमशेदपुर उलीडीह में बैंक ऑफ इंडिया में हुई बैंक डकैती और बिस्टुपुर में 32 लाख की हुइ लूट मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इसमें पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस गिरोह का सरगना बिहार के बेउर जेल में बंद है. यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है. इस गिरोह के सदस्य पटना, गया और समस्तीपुर के रहने वाले हैं.

पुलिस ने बिहार के वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के भागवत ठाकुर और दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के खगेंद्र नारायण सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी एसएसपी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी.

एसएसपी ने बताया कि घटना में कुल 7 डकैत शामिल थे. पांच डकैत घटनास्थल पर मौजूद थे और दो लोग बाहर से इनको मदद कर रहे थे. एसएसपी ने बताया कि डकैत पटना से कंटेनर में आए थे. चांडिल- डिमना चौक के बीच एक ढाबे के पास कंटेनर छोड़ कर बाइक से ओलीडीह की ओर घटना को अंजाम देने गए थे.

घटना को अंजाम देकर अपराधी फिर कंटेनर में सवार होकर कोलकाता भागे गए. वह कंटेनर छोड़ कर अलग अलग दिशा में भागे.

पुलिस ने इनके पास से घटना में घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और कंटेनर बरामद की गई है.

ये है मामला 

 18 अगस्त को उलीडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया में सात अपराधियो ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. डकैतों ने बैंक से करीब 34 लाख नकद और 41 सील बंद सोने का  पैकेट लेकर फरार हुए थे. साथ ही 14 फरवरी को बिस्टुपुर में छगनलाल दयालजी एंड संस के दो कर्मचारी से 32 लाख लूट की घटना हुई थी.

रिपोर्ट- निखिल सिन्हा

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel