24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर : 17 दिनों के बाद भी आठवीं की बोर्ड में रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं खुला पोर्टल

राज्य के दूसरे जिलों में 23 नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है, लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक इसकी शुरुआत ही नहीं हुई है.

जमशेदपुर, संदीप सावर्ण : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के आदेश को जिला शिक्षा विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है. जैक ने आठवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि की घोषणा कर दी है. राज्य के दूसरे जिलों में 23 नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है, लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक इसकी शुरुआत ही नहीं हुई है. अब तक एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से स्कूल को अनुमोदित करने की तिथि 23 दिसंबर तक ही निर्धारित है, जबकि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि 28 दिसंबर 2023 तक ही तय की गयी है.

इस लेटलतीफी की वजह से जिले के करीब 1600 स्कूलों में अब तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से सेंटर टैगिंग व स्कूल अप्रूवल के बाद ही रजिस्ट्रेशन का कार्य हो सकता है. इसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश है. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने कहा कि तीन दिन पूर्व ही इसकी शुरुआत हो चुकी है, लेकिन उन्हें जब बताया गया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है, इसके बाद उन्होंने कहा कि ऑफिस स्टाफ की वजह से इसे शुरू नहीं किया जा सका है. जल्द ही इसकी शुरुआत होगी. गौरतलब है कि 8वीं की बोर्ड परीक्षा में इसी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं. यह परीक्षा अप्रैल 2024 में होगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. इसमें सिर्फ ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. स्कूल के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट जारी की जायेगी.

Also Read: जमशेदपुर : सुवर्णरेखा नगरी में कवि और कविताओं का संगम, एक तरफ लाइव पेंटिंग, तो दूसरी तरफ कविताओं की बही रसधार

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel