30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News: मानगो में लगेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, मरीन ड्राइव पर गंगा की तर्ज पर आरती

मरीन ड्राइव पर गंगा की तर्ज पर आरती की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा पौधरोपण किया जायेगा. इस संबंध में जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके अलावा प्रस्तावित 30 बेड के स्वास्थ्य केंद्र और 100 बेड के क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक पर भी चर्चा हुई.

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार की शाम पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें शहर की मूलभूत सुविधाओं से लेकर विधि-व्यवस्था तक की स्थिति की समीक्षा की गयी. कई बिन्दुओं पर अहम निर्देश दिये गये. बैठक में अतिक्रमण से लेकर जाम तक की स्थिति पर विचार किया गया. तय किया गया कि मानगो में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जायेगी.

मरीन ड्राइव पर गंगा की तर्ज पर आरती की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा पौधरोपण किया जायेगा. इस संबंध में जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके अलावा प्रस्तावित 30 बेड के स्वास्थ्य केंद्र और 100 बेड के क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक पर भी चर्चा हुई. 100 बेड के अस्पताल के लिए कदमा के शास्त्रीनगर में जमीन चिह्नित की गयी है. बैठक में गंभीर आपराधिक मामलों में स्पीड ट्रायल से लेकर बढ़ते नशे के कारोबार पर प्रभावी रोकथाम के लिए कदम उठाने का फैसला किया गया.

मानगो में प्रस्तावित फ्लाइओवर पर भी चर्चा

मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए मेडिकल इश्योरेंस की सुविधा सरकार ला रही है. जल्द ही कैबिनेट में इसका प्रस्ताव लाया जायेगा. मानगो में प्रस्तावित फ्लाइओवर को लेकर भी विचार किया गया. टाटा स्टील की ओर से बताया गया कि मौजूदा प्रस्तावित योजनाओं से लाखों लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर असर पड़ेगा. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों की ओर से नये सिरे से आकलन कर नक्शा तैयार कराया जायेगा. बैठक में उपायुक्त विजया जाधव, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी संजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम सुरेश यादव समेत अन्य मौजूद थे.

सुिवधाओं के विस्तार के लिए ये हुए फैसले

  • शहर में लगेंगे 204 नये सीसीटीवी कैमरे, बनेगा नया कंट्रोल रूम, शहर के प्रवेश और निकासी मार्ग पर लगेंगे हाई रिजॉल्यूशन कैमरे

  • 15 दिनों में हटाये जायेंगे शहर में लगे सभी अवैध होर्डिंग

  • मुख्यमंत्री करेंगे जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन

  • नशे के कारोबार के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, एसडीओ के नेतृत्व में गठित की गयी कमेटी

  • हेलमेंट जांच से ज्यादा हथियार जांच पर होगा फोकस

  • मानगो से डिमना के बीच किराना दुकानदारों को मिलेगी सहूलियत, नालियों पर स्लैब को ठीक करने का दिया निर्देश

  • मानगो चौक पर यातायात थाना होगा शिफ्ट

  • ओल्ड पुरुलिया रोड का शहर में 30 फीट होगा चौड़ीकरण

  • सैराती दुकानदारों और होल्डिंग टैक्स के मामले में प्राप्त आपत्तियों का समाधान करते हुए नये सिरे से दर निर्धारित करने का निर्देश

  • मानगो, कदमा और सोनारी में खुलेंगे आधार बनाने के केंद्र

  • बहुमंजिली इमारतों के बेसमेंट में व्यावसायिक उपयोग की जांच का निर्देश

  • सड़क किनारे अवैध रूप से चार पहिया वाहनों की पार्किंग और सेकेंड हैंड कार विक्रेता द्वारा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई

  • महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट योजना बनाने का निर्देश

  • गैस पाइपलाइन बिछाने के क्रम में बिजली आपूर्ति व पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने पर जवाबदेही तय हो

  • अल्ट्रासाउंड सेंटरों और दवा दुकानों में छापेमारी का निर्देश

रिपोर्ट- मुख्य संवाददात, जमशेदपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel