27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील में ही बहाल होंगे जेट और अप्रेंटिस, सहयोगी कंपनियों में नन टेक्निकल की नियुक्ति

वर्तमान में करीब 1100 ट्रेड अप्रेंटिस कर्मचारी ट्रेनिंग ले रहे हैं. इनकी सीधी बहाली टाटा स्टील में ही होगी. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने कहा कि मैनेजमेंट और यूनियन इस बात पर सहमत हैं कि ट्रेड अप्रेंटिस और जेट कंपनी की रीढ़ हैं.

जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह : टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस और जेट (जूनियर इंजीनियर ट्रेनीज) की बहाली टाटा स्टील के भीतर ही होगी. टाटा स्टील की दो सहयोगी कंपनियों में अप्रेंटिस की बहाली नहीं होगी. टाटा स्टील मैनेजमेंट और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु के बीच वार्ता के बाद इस पर अंतिम रूप से मुहर लग गयी है. वर्तमान में करीब 1100 ट्रेड अप्रेंटिस कर्मचारी ट्रेनिंग ले रहे हैं. इनकी सीधी बहाली टाटा स्टील में ही होगी. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने कहा कि मैनेजमेंट और यूनियन इस बात पर सहमत हैं कि ट्रेड अप्रेंटिस और जेट कंपनी की रीढ़ हैं. इस कारण अप्रेंटिस को कमजोर करना या किसी अन्य पैटर्न से इसकी बहाली करना मुश्किल होगा. ऐसे में यह तय किया गया है कि टाटा स्टील में ही ट्रेड अप्रेंटिस नियुक्त होंगे. मैनेजमेंट और यूनियन के बीच पूर्व में हुए समझौते के अनुसार दोनों सहयोगी कंपनियों में नन टेक्निकल लोगों की बहाली होगी. इसमें टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड और टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज शामिल हैं. बैठकों के बाद तय किया गया कि दोनों कंपनियों की ओर से बहाली निकाली जायेगी.

टाटा कमिंस की पहल, वेज रिवीजन पर कर्मचारियों की शिकायत के लिए रखा बॉक्स

टाटा कमिंस में वेज रिवीजन को लेकर कर्मचारियों के बीच चल रही नाराजगी को दूर करने के लिए प्रबंधन ने पहल की है. कर्मचारियों से वेज रिवीजन समझौते पर अपनी आपत्तियों को लिखकर बॉक्स में डालने के लिए कहा है. मंगलवार को एटीपी और मशीनिंग डिपार्टमेंट में शिकायत बॉक्स रखा गया. उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे पर कर्मचारियों ने कैंटीन बहिष्कार जारी रखा है. इधर, टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष दीप्तेंदू चक्रवर्ती ने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है. इस संबंध में प्रबंधन से बातचीत की गयी है. वहीं प्रबंधन ने बताया कि सभी विभाग के टीम को-ऑर्डिनेटर को निर्देश दिया गया है कि वे अपने विभागों से सेफ्टी, क्वालिटी और प्रोडक्शन से संबंधित समस्याओं को उस बॉक्स में डालेंगे. प्रबंधन उन समस्याओं पर विचार कर समाधान करेगा. हालांकि, प्रबंधन ने वेज से संबंधित शिकायत लिये जाने से इंकार किया.

कदमा में टाटा स्टीलकर्मी ने की आत्महत्या, छोड़ा सुसाइड नोट

इधर, जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 में सोमवार की रात टाटा स्टीलकर्मी चंदन कुमार सिंह (44) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार की सुबह उसे उतारकर परिजन एमजीएम अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कदमा पुलिस ने चंदन कुमार सिंह के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है. चंदन कुमार सिंह ने बेटे राज को लिखा है कि वह बहन मिस्टी का ख्याल रखे. पत्नी निशा को मां के पास चले जाने की बात लिखी है. उसने लिखा है कि वह कर्ज में काफी डूब गया है. मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेवार नहीं है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि निशा मृतक चंदन के दूसरी पत्नी है. पहली पत्नी चंदन के अपने घर ह्यूम पाइप निर्मल नगर में रहती है. बेटा गुजरात में काम करता है. बेटी पढ़ाई कर रही है. चंदन कुमार पिछले करीब एक साल से बीमार चल रहे थे. उनका टीएमएच में इलाज भी चल रहा था. इस कारण वह वह लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित थे. पत्नी निशा कुमारी के बयान पर अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Also Read: टाटा स्टील में ठेका मजदूरों का वेतन नये सिरे से तय, नया वेतनमान अक्टूबर से लागू

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel