27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: विधानसभा चुनाव में वोट डालना है, तो वोटर लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम, 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रारूप होगा प्रकाशित

झारखंड विधानसभा चुनाव में वोट डालना है, तो वोटर लिस्ट में अपने नाम की जांच कर लें. यदि नाम नहीं है तो जुड़वा लें. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए गुरुवार को 12 से 1 बजे तक हैशटैग नाम जांचो अभियान चलेगा. मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच करें. फोटो या सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर टैग करें.

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में यदि वोट डालना है, तो गुरुवार को 12 से एक बजे तक हैशटैग नाम जांचो अभियान का हिस्सा बनें. मतदान केंद्र पर लगी मतदाता सूची, बीएलओ, वोटर हेल्प लाइन या 1950 पर कॉल कर पुष्टि कर लें कि आपका नाम मतदाता सूची में अंकित है या नहीं. अगर अंकित नहीं है तो उसे जुड़वा लें. इस प्रक्रिया से उन सभी को गुजरना होगा, जिन्होंने लोकसभा में वोट डाला है और जो इससे वंचित रह गये हैं. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का संचालन हो रहा है. सभी विवादों का निपटारा 19 अगस्त तक करने के बाद 20 अगस्त को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में डीडीसी मनीष कुमार, एआरओ प्रियंका सिंह, एसडीओ पारुल सिंह, डीपीआरओ मौजूद थे.

25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रारूप होगा प्रकाशित

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा. सभी मतदान केंद्रों पर प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति एवं प्रपत्र छह, सात व आठ के साथ बीएलओ उपस्थित रहेंगे. इस बाबत सभी बीएलओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है. मतदान केंद्रों पर उक्त तिथि को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) आम जनों को अभियान के संबंध में जानकारी देंगे। साथ ही मतदाता सूची में पंजीकरण आदि भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त करेंगे. जिन्हें अपना नाम बदली कराना है, वे फार्म आठ भरेंगे. फार्म आठ भरने से उनका पूर्व स्थल पर की मतदाता सूची में लिखा हुआ नाम स्वत: विलोपित हो जायेगा. जिन्हें पहली बार वोटर कार्ड बनाना है, वे फार्म छह भरेंगे. एक बारगी में एक ही दावा आपत्ति पर कार्रवाई होगी. दावा एवं आपत्ति संबंधी आवेदन देने की अवधि 25 जुलाई से नौ अगस्त तक रहेगी. इसके अलावा विशेष अभियान 27-28 जुलाई व तीन-चार अगस्त को चलाया जायेगा.

समावेशी सप्ताह के तहत चलेगा मतदाता जोड़ने का अभियान

29 जुलाई को पीवीटी ग्रुप एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह, 30 जुलाई को सभी रैन बसेरों, आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों तथा सभी पात्र होमलेस पीपुल्स का निबंधन, 31 जुलाई को पात्र दिव्यांगजनों के निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्किंग, एक अगस्त को 85 प्लस आयु वर्ग का निबंधन, दो को ट्रांसजेंडर और सेक्स वर्कर का निबंधन किया जायेगा. सभी प्रकार के आवेदन 25 जुलाई, नौ अगस्त तक बीएलओ, एइआरओ, इआरओ के कार्यालय में समर्पित किया जा सकता है. सभी प्रपत्र निःशुल्क हैं. सभी मतदान केंद्रों पर 27-28 जुलाई 3-4 अगस्त को आयोजित विशेष कैंप में भी सभी प्रकार के प्रपत्र जमा किये जा सकते हैं.

Also Read: Naam Jancho: झारखंड में 25 जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप का होगा प्रकाशन, नाम जांचो अभियान भी होगा शुरू, अपना नाम ऐसे करें चेक

Also Read: Vande Bharat Train: झारखंड के टाटानगर से पटना के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, चक्रधरपुर में है रैक, केसरिया रंग की है बोगी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel