22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Foundation Day: पर्यटकों को लुभाता प्रकृति के बीच बसा दलमा, सर्दियों में रहता है गुलजार

15 नवंबर, 2022 को झारखंड 22 साल का हो जाएगा. इस 22 साल में राज्य में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है. इस बार सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल में अवस्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की चर्चा करेंगे. यह हाथियों का पसंदीदा स्थल माना जाता है. वहीं, सर्दियों में यह गुलजार रहता है.

Jharkhand Foundation Day: झारखंड में कई खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जो आज भी लोगों को आकर्षित कर रही है. एेसा ही एक पर्यटक स्थल है प्रकृति की गाेद में बसा दलमा. सरायकेला-खरसावां जिले के इस खूबसूरत पर्यटक स्थल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (Dalma Wild Life Sanctuary) में पर्यटक प्रकृति के बीच छुट्टी मनाने पहुंच रहे हैं. यहां आराम करने के लिए दो रेस्ट हाउस है. खास बात यह है कि दोनों रेस्ट हाउस आगामी 23 दिसंबर तक 50 प्रतिशत बुक हो चुकी है. वहीं, 24 दिसंबर से एक जनवरी, 2023 तक दोनों रेस्ट हाउस पूरी तरह से बुक हो चुकी है.

Undefined
Jharkhand foundation day: पर्यटकों को लुभाता प्रकृति के बीच बसा दलमा, सर्दियों में रहता है गुलजार 4

पर्यटकों से गुलजार रहेगी दलमा की वादियां

सर्दियों का मौसम आते ही लोगों ने आउटिंग की प्लानिंग शुरू कर दी है. डेस्टिनेशन को लेकर परिवार के साथ पूरी प्लानिंग हो चुकी है. झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में शुमार दलमा की वादियों में हर साल हजारों पर्यटक छुट्टियां बिताने पहुंचते हैं. इस साल भी दलमा की वादियों पर्यटकों से गुलजार रहेगी.

Undefined
Jharkhand foundation day: पर्यटकों को लुभाता प्रकृति के बीच बसा दलमा, सर्दियों में रहता है गुलजार 5

1975 में शुरू हुई सेंचुरी

दालमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की शुरुआत वर्ष 1975 में संजय गांधी द्वारा किया गया. यहां जंगली हाथी, हिरण, भालू, लोमड़ी, लाल गिलहरी, मोर समेत कई अन्य जीव-जंतु पाये जाते हैं.  यह सेंचुरी हाथियों के लिए पसंदीदा स्थल माना जाता है. यहां जड़ी-बूटी से लेकर विभिन्न प्रकार की तितलियां भी लोगों को खूब आकर्षित करती है.

Also Read: Jharkhand Foundation Day: संतालियों का धार्मिक केंद्र बोकारो के लुगू पहाड़ का जानें इतिहास

दलमा में दो रेस्ट हाउस

दलमा में अक्टूबर से जनवरी के बीच सबसे अधिक पर्यटक आते हैं. इसमें भी दिसंबर और जनवरी का महीना पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा समय होता है. दलमा में पर्यटकों को रेस्ट हाउस की सुविधा भी मिलती है. लेकिन, इस रेस्ट हाउस की सुविधा के लिए बुकिंग करानी पड़ती है. यहां के दो रेस्ट हाउस पिंड्राबेड़ा और मकुलाकोचा में है. दोनों की बुकिंग शुरू हो गयी है.

सात माह में 37 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे दलमा

दलमा की हरी-भरी वादियां पर्यटकों को कितना आकर्षित करती है, इसका अंदाजा पर्यटकों की संख्या देखकर लगाया जा सकता है. पिछले सात माह में दलमा में 37 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे. इनमें सबसे अधिक संख्या पश्चिम बंगाल के पर्यटकों की थी.

ऐसे करें रेस्ट हाउस की बुकिंग

दलमा में रेस्ट हाउस की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है. इसके लिए jharkhand.forest.gov.in पर अपनी जरूरत के अनुसार कमरा या कॉटेज बुक करा सकते हैं. ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजने के बाद आपके मेल आईडी पर एक मैसेज आएगा, जिसमें दो मोबाइल नंबर दिये होंगे. किसी एक नंबर पर फोन कर बुकिंग कंफर्म करानी होती है.

Also Read: Jharkhand Foundation Day: रामरेखाधाम का होगा समुचित विकास, जानें सिमडेगा के इस धार्मिक स्थल की महत्ता

कैसे पहुंचे यहां

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित दलमा आप सड़क, रेल और हवाई मार्ग से पहुंच सकते हैं. टाटानगर बस स्टैंड से दलमा टॉप की दूरी 33.7 किलोमीटर है. यह रांची-टाटा मुख्य मार्ग के बीच है. यहां सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा ट्रेन से आना चाहते हैं, तो इसका निकटतम रेलवे स्टेशन चांडिल है या फिर आप टाटानगर रेलवे स्टेशन आकर यहां से सड़क मार्ग से आ सकते हैं. वहीं, अगर आप हवाई मार्ग से आना चाहते हैं, तो रांची एयरपोर्ट आकर यहां से सड़क मार्ग से दलमा टॉप पर पहुंच सकते हैं.

रिपोर्ट : विकास श्रीवास्तव, जमशेदपुर.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel