23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन को किया गया एयरलिफ्ट, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती

झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन का शुगर लेवल कम हो गया है. इसलिए उन्हें चेन्नई ले जाने की नौबत आ गयी है. चंपई सोरेन पहले भी दो बार चेन्नई के अस्पताल में एडमिट हो चुके हैं. यह तीसरा मौका है, जब उन्हें चेन्नई ले जाया गया है.

संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर. झारखंड (Jharkhand News) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा (Khatiyani Johar Yatra) से पहले एक मंत्री की तबीयत बिगड़ गयी है. प्रदेश के आदिवासी कल्याण व परिवहन मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren Health) को एयर एंबुलेंस से सोमवार को चेन्नई ले जाया गया है. चेन्नई में उन्हें अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital Chennai) में भर्ती कराया गया है. श्री सोरेन के साथ उनके बड़े बेटे भी चेन्नई गये हैं.

चंपई सोरेन का शुगर लेवल हुआ कम

बताया गया है कि श्री सोरेन का शुगर लेवल कम हो गया है. इसलिए उन्हें चेन्नई ले जाने की नौबत आ गयी है. चंपई सोरेन पहले भी दो बार चेन्नई के अस्पताल में एडमिट हो चुके हैं. यह तीसरा मौका है, जब उन्हें चेन्नई ले जाया गया है. मंत्री के परिवार के सदस्य महावीर मुर्मू ने कल ही कहा था कि जरूरत पड़ी, तो बेहतर इलाज के लिए चंपई सोरेन को चेन्नई ले जाया जा सकता है.

चंपई सोरेन से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

उन्हें तेज बुखार हुआ था. रविवार को तड़के चार बजे जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में उन्हें भर्ती कराया गया. यहां उनके खून व यूरिन की जांच के लिए सैंपल लिया गया. श्री सोरेन के बीमार पड़ने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के कई विधायक अस्पताल पहुंचे और उनका हाल-चाल लिया. इस दौरान मंत्री ने टीएमएच के जीएम समेत वरीय डॉक्टर से बातचीत की और अनुरोध किया कि चंपई सोरेन को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाये.

Undefined
झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन को किया गया एयरलिफ्ट, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती 3
विधायक, डीसी, एसपी पहुंचे थे टीएमएच

टीएमएच के जीएम समेत वरीय डॉक्टरों से चंपई सोरेन के स्वास्थ्य के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी ली. बन्ना गुप्ता के अलावा कोल्हान के यूपीए के विधायक भी चंपई सोरेन से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, जिले की डीसी विजया जाधव, महावीर मुर्मू, शैलेंद्र मैती, श्यामल सरकार समेत कई लोग चंपई सोरेन से मिले और उनका हालचाल जाना.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel