21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : खराब बिजली मीटर मुफ्त में हो रहा बदली, कोई पैसे मांगे तो करें शिकायत

बिजली विभाग खराब बिजली मीटर को मुफ्त में बदली कर रही है. ऐसे में मीटर बदलने के एवज में विभाग का कर्मचारी घूस मांगे तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. घूस मांगने वाले कर्मचारी पर कार्रवाई होगी. जमशेदपुर में शिकायत के लिए नंबर जारी किए गए हैं.

Jharkhand News: खराब बिजली मीटर बदलने के एवज में विभाग का कर्मचारी घूस मांगे तो 9431135903 पर शिकायत कर सकते हैं. विद्युत अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि खराब बिजली मीटर को मुफ्त में एजेंसी के माध्यम से बदला जा रहा है. बिजली मीटर बदलने के नाम पर एजेंसी या विभाग का कोई कर्मचारी घूस मांगता है, तो उनपर कार्रवाई होगी. इसके अलावा जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के 9431135915, आदित्यपुर के 9431135916, घाटशिला के 9431135917, मानगो के 9431135905, चाईबासा के 9431135918, चक्रधरपुर के 9431135919, सरायकेला के उपभोक्ता 9431135920 पर शिकायत कर सकते हैं.

जमशेदपुर सर्किल में 6 हजार खराब बिजली मीटर बदला जायेगा

जमशेदपुर सर्किल (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला व आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल) में आगामी छह माह में 6 हजार खराब बिजली मीटर बदले जायेंगे. वर्तमान में दो हजार बिजली मीटर को बदल भी दिया गया है. विभाग ने इसके लिए प्राइवेट एजेंसी वेनटेक कंपनी को काम सौंपा है.

39,260 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटेगा बिजली विभाग, आज से होगी कार्रवाई

बिजली विभाग बिल भुगतान में कोताही बरतने वाले 39,260 बड़े बकायेदारों (डिफॉल्टर) का कनेक्शन काटेगा. सोमवार को जीएम श्रवण कुमार ने कोल्हान के सात कार्यपालक अभियंताओं को सूची के साथ टास्क सौंपा है. कनेक्शन काटने की कार्रवाई मंगलवार से शुरू होगी. बैठक में जीएम ने छठ व दीपावली को लेकर जरूरी मरम्मत कार्य 2-4 घंटे बिजली बंद कर पूरा करने को कहा है. छठ घाटों के 500 मीटर परिधि में हाइटेंशन लाइन, एलटी लाइन, ट्रांसफॉर्मर को भी दुरुस्त करने को कहा गया है. कोल्हान में अक्तूबर माह में 113 करोड़ की वसूली की गयी है. जीएम ने लाइन लॉस कम करने के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया है.

  • बिजली जीएम ने कोल्हान के सभी कार्यपालक, सहायक व कनीय अभियंताओं के साथ की बैठक

  • छठ व दीपावली को लेकर मरम्मत के लिए काम करने का आदेश, अक्तूबर में 113 करोड़ वसूली

700 उपभोक्ता पर सर्टिफिकेट केस

बिजली बिल नहीं देने के कारण दो साल से कनेक्शन कट चुके 700 उपभोक्ताओं पर बकाया वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस किया गया है. इसमें 400 केस चाईबासा सर्किल में जबकि 300 जमशेदपुर सर्किल में दर्ज कराये गये हैं.

कोल्हान में बकायेदार (रुपयों में)

  • 30 हजार से अधिक : 20 हजार

  • 20 हजार से अधिक : 19 हजार

  • 50 हजार से अधिक : 260 उपभोक्ता.

Also Read: ये महाविद्यालय है या भूतखाना? एमजीएम मेडिकल कॉलेज का हाल देख भड़के मंत्री बन्ना गुप्ता

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel