24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: अब ट्रेन से कटकर नहीं होगी हाथियों की मौत, AI करेगा गजराज की रक्षा

Jharkhand News: झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में अब गजराज की ट्रेन से कटकर मौत नहीं होगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने हाथियों की सुरक्षा के लिए एआई का इस्तेमाल करने का फैसला किया है.

Jharkhand News: रेलवे ट्रैक पर हाथियों के कटने की घटनाओं को रोकने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल में नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम (आइडीएस) तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. रेलवे ने उन स्थानों को चिह्नित किया है, जहां अक्सर हाथियों की आवाजाही होती है. इन स्थानों पर इस प्रणाली को स्थापित किया जायेगा.

  • ट्रैक पर हाथियों के आने पर लगेगा झटका, अलार्म से ट्रेन को मिलेगी खबर
  • रेलवे और वन विभाग का संयुक्त प्रयास, ट्रैक किनारे लगायी जायेगी मशीन
  • कोल्हान प्रमंडल में 7 साल में ट्रेन से कटने से हो चुकी है 12 हाथियों की मौत

रेलवे ट्रैक के किनारे इसे स्थापित किया जायेगा

यह पहल रेलवे और वन विभाग के सहयोग से की जा रही है, ताकि हाथियों को ट्रेन की चपेट में आने से रोका जा सके. इस इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम के जरिये रेलवे ट्रैक के पास हाथियों की गतिविधियों का शीघ्र पता लगाया जा सकेगा. यह मूलतः एक थर्मल उपकरण है, जिसे रेलवे ट्रैक के किनारे स्थापित किया जायेगा. जैसे ही कोई हाथी ट्रैक के पास पहुंचेगा, यह डिवाइस अलार्म बजा देगा, जिससे ट्रेन के ड्राइवर को चेतावनी मिलेगी और हाथियों को भी झटका लगेगा, जिससे वे ट्रैक से दूर हो जायेंगे.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड

कोल्हान में रेलवे ट्रैक से गुजरते हैं हाथी

यह सिस्टम फाइबर ऑप्टिक्स और सेंसर के माध्यम से संचालित होगा. इस तकनीक का पहले भी कुछ रेलवे डिवीजन में इस्तेमाल किया जा चुका है. कोल्हान क्षेत्र में, जहां बड़ी संख्या में हाथी रेलवे ट्रैक के पास से गुजरते हैं, यह कदम बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा. रेलवे ट्रैक के पास हाथियों के मूवमेंट के लिए अंडरपास भी बनाये जा रहे हैं, ताकि हाथी ट्रैक पर न आये, लेकिन उनका आंदोलन सुगम बना रहे.

Jharkhand News Elephant Ai Indian Railways News Today
Jharkhand news: अब ट्रेन से कटकर नहीं होगी हाथियों की मौत, ai करेगा गजराज की रक्षा 3

रेलवे के सहयोग से हाथियों की मौत को रोका जायेगा

आरसीसीएफ स्मिता पंकज ने कहा कि रेलवे के सहयोग से हाथियों की मौत को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम की स्थापना पर काम प्रगति पर है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोल्हान के तीनों जिलों में 7 साल में 12 हाथियों की गयी जान

  • 29 सितंबर 2017: गिधनी रेलवे स्टेशन पर 1 हाथी की मौत
  • 16 अप्रैल 2018: धुतरा और बागडीह रेलवे स्टेशनों के बीच 1 हाथी की मौत
  • 14 सितंबर 2017: बंडामुंडा और किरीबुरू सेक्शन में 1 हाथी की मौत
  • 4 फरवरी 2021: जराईकेला और भालूलता रेलवे स्टेशनों के बीच महीपानी में 2 हाथियों की मौत
  • 19 मई 2022: बांसपानी जुरुली के बीच 1 हाथी की मौत
  • अगस्त 2018: चाकुलिया के कानीमहुली हॉल्ट और पश्चिम बंगाल के गिधनी स्टेशन के बीच 3 हाथियों की मौत
  • 2020: चाकुलिया के सुनसुनिया के पास 1 हाथी की मौत
  • 10 जून 2023: नीमडीह प्रखंड के गुंडा विहार में 1 दो माह के हाथी के बच्चे की मौत
  • 9 मई 2024: कुकडू प्रखंड के लेटेमदा रेलवे स्टेशन के पास 1 हाथी की मौत

इसे भी पढ़ें

Project Dolphin: साहिबगंज में गंगा में हैं 162 डॉल्फिन, देश में 5वें स्थान पर झारखंड

Viral Video: कांग्रेस की बैठक में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप

ऑनलाइन गेम के चक्कर में लुटा दिये पिता के 9 लाख रुपए, भरपाई के लिए की चोरी, अब पहुंचा जेल

होली से पहले आरपीएफ का ‘ऑपरेशन सतर्क’, सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से 133 पैकेट देशी शराब जब्त

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel