25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड को मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात, टाटानगर रेलवे स्टेशन से चलेगी, बनेंगे तीन नये प्लेटफॉर्म

दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम जल्द शुरू होगा. यह इसीपी कॉन्ट्रैक्ट के अधीन है.

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से जल्द ही वंदेभारत ट्रेन चलेगी. इसका काम प्रगति पर है. बोर्ड स्तर पर फैसले के बाद यह कहां से कहां तक चलेगी, इसकी जानकारी दी जायेगी. यह जानकारी शनिवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने दी. शनिवार को टाटानगर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रकारों से ये बातें कहीं. जीएम ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे को कई वंदेभारत ट्रेन मिली हैं. उन्होंने कई विकास योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर तीन नये प्लेटफॉर्म और आदित्यपुर में दो अतिरिक्त प्लेटफॉर्म बनाया जायेगा.

टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम जनवरी 2025 तक होगा पूरा :

उन्होंने बताया कि टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम जल्द शुरू होगा. यह इसीपी काॅन्ट्रैक्ट के अधीन है, जिसके तहत काॅन्ट्रैक्टर को ही डिजाइन और वर्क करना है. रेलवे को सिर्फ अपनी जरूरतें बतानी है. री-डेवलपमेंट के बाद टाटानगर स्टेशन 108 मीटर लंबा और 23 मीटर चौड़ा हो जायेगा. बीच में 36 मीटर का फुटओवरब्रिज होगा और फूड प्लाजा भी बनेगा. साउथ और नार्थ एरिया में मार्केटिंग काॅम्प्लेक्स भी होगा. वर्तमान में पांच प्लेटफाॅर्म हैं, जिन्हें बढ़ाकर आठ किया जायेगा. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी. पर्याप्त जमीन खाली पड़ी है. यहां जो खाली भवन हैं या अतिक्रमित हैं, उसे हटाया जायेगा. अतिक्रमण हटाया जायेगा. अगर पुनर्वास की जरूरत होगी, तो यह राज्य सरकार का मामला है. रेलवे की ओर से पुनर्वास का कोई प्रावधान नहीं है.

सालगाझुड़ी से आदित्यपुर और खड़गपुर तक बनेगी तीसरी लाइन :

जीएम ने बताया कि सालगाझुड़ी से आदित्यपुर तक तीसरी लाइन का काम चल रहा है. इस माह के अंत तक आदित्यपुर यार्ड की री-मॉडलिंग का काम पूरा हो जायेगा. सालगाझुड़ी वेस्ट तक के डेवलपमेंट का काम एडवांस स्थिति में है. सितंबर या अक्तूबर तक इसकी कमीशनिंग पूरी हो जायेगी. टाटानगर से खड़गपुर तक तीसरी लाइन का काम 15 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जायेगा. जनवरी 2025 तक तीसरी लाइन का काम पूरा हो जायेगा. खड़गपुर से आदित्यपुर होते हुए झारसुगुड़ा तक रेल लाइन बिछाने का काम पूरा हो जायेगा.

हावड़ा से झारसुगुड़ा तक चौथी लाइन का काम होगा शुरू :

उन्होंने कहा कि दक्षिण-पूर्व रेलवे में यात्री ट्रेनें और मालगाड़ियों के परिचालन को सुचारू करने के लिए चौथी लाइन तैयार की जायेगी. हावड़ा से झारसुगुड़ा तक चौथी लाइन का काम शुरू होगा, जो हावड़ा, खड़गपुर से भद्रक तक होगी. चांडिल से आद्रा और आसनसोल तक तीसरी और चौथी लाइन बनेगी. इससे ट्रेनें समय पर चलेंगी और मोबिलिटी में आसानी होगी.

समय पर चलेंगी ट्रेनें, रद्द होने की सूचना 120 दिन पहले दे दी जायेगी:

जीएम ने कहा कि यह सही है कि ट्रेनें देर से चल रही हैं. अप्रैल से मई माह में कई स्पेशल ट्रेनें चली थीं. रेगुलर ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. अब इसको दुरुस्त करने का काम चल रहा है. देश को अगर विकास के पथ पर ले जाना है, तो संसाधन तैयार करना होगा. इसके कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. समय पर ट्रेनें चले, यह सुनिश्चित कराया जायेगा. अप्रैल से जून तक का समय काम का होता है. जून से अक्तूबर तक बारिश के कारण काम नहीं हो पाता है. इसके बाद फेस्टिव सीजन शुरू हो जाता है. इस कारण काम में दिक्कत होती है. वैसे तय किया गया है कि 120 दिन पहले किसी भी विकास काम के कारण ट्रेनें रद्द होने की सूचना दे दी जायेगी, ताकि यात्री अपनी सहूलियत के अनुसार टिकटों की बुकिंग कर सकें.

सुरक्षा के लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे में लागू होगा कवच

बालेश्वर हादसे के बाद कवच को लॉन्च किया गया था. दक्षिण-पूर्व रेलवे में भी कवच सिस्टम लागू किया जा रहा है. 160 केएमपीएच वाले एरिया में अभी दिल्ली से हावड़ा और दिल्ली से मुंबई तक कवच लगाया जा रहा है, ताकि ट्रेनों की दुर्घटनाओं को रोका जा सके. दक्षिण-पूर्व रेलवे में इसको लगाने के लिए सर्वे का काम पूरा होने वाला है. जल्द ही काम शुरू होगा.

Also Read: Vande Bharat Express: झारखंड को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें इसकी खासियत

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel