26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: जमशेदपुर में धनतेरस पर 430 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार

जमशेदपुर के बाजारों में शनिवार को धनतेरस की रौनक रही. बाजार खरीदारों से गुलजार रहा. 430 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार का आकलन किया गया. दो साल के कोरोना संक्रमण के पहले धनतेरस में बाजार ग्राहकों से भरा हुआ दिखा. कोरोना के कारण बाजार में मंदी थी. लोग जरूरत के ही सामानों की खरीदारी कर रहे थे.

Jharkhand News: जमशेदपुर के बाजारों में शनिवार को धनतेरस की रौनक रही. बाजार खरीदारों से गुलजार रहा. 430 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार का आकलन किया गया.धनतेरस को लेकर शहर में प्रमुख बाजार बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी, जुगसलाई, टेल्को, मानगो सहित अन्य जगहों पर रौनक दिखी. बाइक, कार, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, फर्नीचर, ज्वेलरी, झाड़ू सहित अन्य चीजों की खरीददारी की.

दो साल बाद बाजार में लौटी रौनक

दो साल के कोरोना संक्रमण के पहले धनतेरस में बाजार ग्राहकों से भरा हुआ दिखा. कोरोना के कारण बाजार में मंदी थी. लोग जरूरत के ही सामानों की खरीदारी कर रहे थे. लंबे समय के बाद दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजार में दुकानदारों व लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. धनतेरस को लेकर शनिवार को सुबह से ही बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली. शनिवार को पूरे दिन मुहूर्त होने के कारण बेहतर कारोबार की उम्मीद है.

कोल्हान में 437 करोड़ रुपये की खरीददारी

कोल्हान में धनतेरस पर 437 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार का आकलन किया गया. पश्चिमी सिंहभूम जिले में करीब 12 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है. सरायकेला-खरसावां में पांच करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान है. चक्रधरपुर में पांच और जगन्नाथपुर में एक करोड़ की खरीदारी का अनुमान है. इसमें 5 करोड़ रुपये का व्यवसाय वाहनों की बिक्री से हुई. सोने-चांदी सहित अन्य धातु, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों, बर्तन की दुकानों में छह करोड़ की बिक्री का अनुमान है.

झारखंड में 1370 करोड़ रुपये का व्यवसाय

झारखंड में धनतेरस पर 1370 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार का आकलन किया गया. अकेले रांची में 410 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. झारखंड में धनतेरस पर हुए कुल कारोबार में ज्वेलरी बाजार पहले नंबर पर रहा. इस सेक्टर में लगभग 530 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है. 427 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ ऑटोमोबाइल बाजार दूसरे नंबर पर है.सोना, चांदी, हीरे के साथ-साथ दोपहिया, चार पहिया, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मोबाइल, लैपटॉप, फर्नीचर, बरतन सहित अन्य उत्पादों की जमकर खरीदारी हुई.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel