टाटा स्टील के एमडी और वीपी स्तर के अधिकारियों के आवास पर कुछ उत्पाती युवकों ने हंगामा किया. इसको लेकर टाटा स्टील के सुरक्षा विभाग ने लिखित शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया. वहीं, उस आवास के एरिया में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. तीनों युवक बर्मामाइंस के बताये जा रहे है. युवकों ने करीब दो दिनों के पहले यूनाइटेड क्लब से होकर एमडी आवास जाने वाले रास्ते में अपनी गाड़ी को रोका और एमडी और वीपी के आवास वाले रोड पर जमकर बवाल काटा. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जब युवकों को रोका तो फिर उनसे भी वे उलझ गये. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. जब तक पुलिस आती तब तक युवक भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की है. इसको लेकर अब तक एफआइआर दायर नहीं किया गया है. टाटा स्टील की प्रवक्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चूंकि, वहां वरीय अधिकारी रहते है और इस तरह की घटना को लेकर लापरवाही नहीं बरती जा सकती है. इसको लेकर शिकायत की गयी है. दूसरी ओर, पुलिस की ओर से वहां चेकिंग को लेकर एक बैरिकेड लगा दिया गया है ताकि वहां से आसानी से कोई भाग नहीं सके. टाटा स्टील के सुरक्षा विभाग ने भी उस इलाके में अपनी गश्त को बढ़ा दी है.
लेटेस्ट वीडियो
झारखंड: टाटा स्टील के एमडी और वीपी आवास के पास युवकों ने किया हंगामा, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

टाटा स्टील के एमडी और वीपी स्तर के अधिकारियों के आवास पर कुछ उत्पाती युवकों ने हंगामा किया. इसको लेकर टाटा स्टील के सुरक्षा विभाग ने लिखित शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया.
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए