21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

23 को अर्जुन मुंडा करेंगे कोल्हान गौरव सम्मान समारोह का उद्घाटन, सारेगामा फेम अनन्या अपने संगीत से बांधेगी समा

प्रभात खबर अपनी स्थापना की 28वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसमें कोल्हान में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष काम करने वाले 28 विशिष्ट लोगों को प्रभात खबर कोल्हान गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.

Kolhan Gaurav Samman Samaroh: जमशेदपुर के कोल्हान गौरव सम्मान समारोह का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो और कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार शामिल होंगे. 23 सितंबर (शनिवार) को शाम साढ़े पांच बजे से बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रभात खबर अपनी स्थापना की 28वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसमें कोल्हान में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष काम करने वाले 28 विशिष्ट लोगों को प्रभात खबर कोल्हान गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.

सम्मानित किये जाने वाले लोगों को किया सूचित

कोल्हान गौरव सम्मान के लिए विशिष्ट लोगों का चयन शहर के प्रबुद्धजनों की ज्यूरी ने किया है. सम्मानित किये जाने वाले लोगों को फोन के माध्यम से सूचित कर दिया गया है. उन्हें विधिवत आमंत्रण पत्र आवासीय पते पर उपलब्ध करा दिया गया है. कार्यक्रम के दौरान 28 शख्सियतों के बारे में जानकारी बड़े स्क्रीन पर दी जायेगी. समारोह के दौरान संगीत संध्या का भी आयोजन किया जायेगा.

सारेगामा फेम अनन्या चक्रवर्ती अपने गीतों से लोगों को झुमायेंगी

सारेगामा फेम कोलकाता की अनन्या चक्रवर्ती अपने गीतों से लोगों को झुमायेंगी. अनन्या की हालिया रिलीज गानों की सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है. उन्हें युवाओं का अपार समर्थन मिल रहा है. अनन्या बांग्ला भाषा में भी गानों की दमदार प्रस्तुति देती हैं. कोल्हान गौरव सम्मान समारोह सह संगीत संध्या में पास के माध्यम से इंट्री की व्यवस्था है. शहरवासी अखबार में छपे विज्ञापन को भरकर प्रभात खबर के काशीडीह कार्यालय से पास ले सकते हैं. कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह है.

Also Read: जमशेदपुर की टिमकेन कंपनी में आज बोनस समझौता, कर्मचारियों को मिलेगा 20 प्रतिशत बोनस

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel