23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News: गालूडीह में WhatsApp ग्रुप पर लॉटरी चलाने वाला गिरफ्तार, 20 लाख रुपये व 2000 टिकट जब्त

एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गौतम मंडल व्हाट्सएप्प ग्रुप (WhatsApp Group) के जरिये लॉटरी संचालित करता था. ग्रुप में कई लोग जुड़े थे. इसमें सफेदपोश भी शामिल हैं. बरामद लॉटरी नगालैंड की है.

Jamshedpur News: झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित पूर्वी सिंहभूम जिला (East Singhbhum District) के गालूडीह स्थित आंचलिक मैदान के पास पान गुमटी से लॉटरी का धंधा (Lottery Business) संचालित हो रहा था. पुलिस ने इसका खुलासा किया है. मंगलवार को पुलिस ने यहां छापेमारी कर संचालक गालूडीह पाटमहुलिया (Galudih Patmahulia) निवासी गौतम मंडल को गिरफ्तार (Gautam Mondal Arrest) कर लिया. गौतम मंडल के घर से 20.89 लाख रुपये नकद बरामद किये गये. पुलिस ने दो मोबाइल फोन, 5 नोट बुक (लॉटरी खेलने वालों के नाम, पता व मोबाइल नंबर था) जब्त किया गया है.

लॉटरी के इस बिजनेस में लिप्त हैं कई सफेदपोश : एसएसपी

पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गौतम मंडल व्हाट्सएप्प ग्रुप (WhatsApp Group) के जरिये लॉटरी संचालित करता था. ग्रुप में कई लोग जुड़े थे. इसमें सफेदपोश भी शामिल हैं. बरामद लॉटरी नगालैंड की है. ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि गिरोह में एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हैं.

इस तरह चलता था लॉटरी का कारोबार

एसएसपी ने बताया कि गिरोह अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में लॉटरी का नंबर डालता है. खरीदार भी ऑनलाइन ही टिकट की खरीदारी करते थे. इसके पहले भी घाटशिला व बहरागोड़ा में लॉटरी अड्डा पर छापामारी हुई थी. छापामारी के बाद लॉटरी ऑपरेटर गिरोह ने अपनी कार्यशैली में बदलाव किया. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली, तो कार्रवाई की. इसी दौरान गौतम मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: Jharkhand News: जमशेदपर शहर के निजी स्कूलों में बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू, निकलेगी लॉटरी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel