21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर : साकची में शराब की बोतल जैसा पंडाल, नशा मुक्ति का दे रहा संदेश

पूजा के दौरान प्रतिमा के साथ-साथ पंडाल भी लोगों को खूब आकर्षित करते हैं. जमशेदपुर के साकची में भी गणेश पूजा पर शराब की बोतल जैसा पंडाल बना, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह पंडाल नशा मुक्ति का संदेश दे रहा है.

Jamshedpur News: गणेश पूजा के दौरान प्रतिमा के साथ-साथ पंडाल भी आकर्षण का केंद्र बनते हैं. इसके जरिये भी कोई न कोई संदेश दिये जाते हैं. इस बार साकची नौ नंबर स्टैंड पलंग मार्केट स्थित श्री गणेश पूजा कमेटी का पंडाल कुछ अलग तरह से बनाया गया है, जो नशा मुक्ति का संदेश दे रहा है. पंडाल को शराब की बोतल के रूप में दिखाया है. जिस पर लाल रंग से कट के निशान हैं. यह नशा से तौबा करने का संदेश है.

पंडाल में प्रवेश करते ही नशा मुक्ति के संदेश देते कई बैनर, पोस्टर दिख जाते हैं. जिनमें कहीं धूम्रपान, तंबाकू, पान मसाला तो कहीं शराब से मुक्ति पाने का संदेश दिखाई देता है. पोस्टर में नशा के नुकसान भी दर्शाये गये हैं. साथ ही नशा नहीं करने के फायदे भी बताये गये हैं. पूजा कमेटी के अध्यक्ष सौरव कुमार ने बताया कि सही संगठन और समुदाय की मदद से नशा से मुक्ति मिल सकती है. नशा मुक्त समाज स्वस्थ और सकारात्मक होता है. समिति में विक्की सिंह, अभिषेक पांडे, प्रियांशु सिंह, रोहित सिंह सहित सभी सदस्यों का योगदान रहा है. पिछले वर्ष समिति की तरफ से आधार कार्ड थीम पर पंडाल निर्माण किया गया था. जिसे युवाओं ने काफी पसंद किया था.

सोपोडेरा में चंद्रयान

वहीं, जमशेदपुर के ही सोपोडेरा में अलग तरह का पंडाल दिख रहा है. जो चंद्रयान की सफल लैंडिंग की खुशी को प्रदर्शित कर रहा है. चंद्रयान रूपी पंडाल के सिर पर तिरंगे का निशान भी हैं. जो देश पर गर्व होने की ओर इशारा करता है. इसमें एक तरफ इसरो और दूसरी ओर भारत लिखा है. यहां पूजा प्रभारी रोहण तिवारी की देखरेख में गणेश पूजन का आयोजन हो रहा है. जिसमें आकाश सहित पूजा समिति के सभी सदस्यों का अहम योगदान है.

Also Read: Durga Puja 2023: रांची के पंडाल में दिखेगा कथकली का प्रारूप, प्रवेश करते ही नृत्य करती दिखेंगी सभी प्रतिमाएं

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel