23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारंडा में सक्रिय 12 नक्सली सरेंडर की तैयारी में, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

Naxal News : सारंडा में सक्रिय 12 नक्सली झारखंड पुलिस के समक्ष जल्द ही सरेंडर करने वाले हैं. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन से जुड़े ये 12 नक्सली सरेंडर करने के लिए पुलिस के संपर्क में हैं. सरेंडर करने वाले नक्सली 1 करोड़ के इनामी और पोलित ब्यूरो सदस्य मिशिर बेसरा के दस्ते के लिए काम कर चुके हैं.

Naxal News : जमशेदपुर जिले के सारंडा में सक्रिय 12 नक्सली झारखंड पुलिस के समक्ष जल्द ही सरेंडर करने वाले हैं. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन से जुड़े ये 12 नक्सली सरेंडर करने के लिए पुलिस के संपर्क में हैं. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल इन नक्सलियों के नाम या अन्य जानकारी साझा नहीं की गयी है.

नक्सल रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

सरेंडर करने वाले नक्सली 1 करोड़ के इनामी और पोलित ब्यूरो सदस्य मिशिर बेसरा के दस्ते के लिए काम कर चुके हैं. पुलिस अधिकारी स्पेशल ब्रांच के सहयोग से इन नक्सलियों के नक्सल रिकॉर्ड खंगाल रही है. सभी 12 नक्सलियों ने सरेंडर करने की तैयारियां शुरू कर दी है. झारखंड पुलिस द्वारा जल्द ही इन नक्सलियों को आधिकारिक रूप से सरेंडर घोषित किया जा सकता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सर्च अभियान से कमजोर हुए नक्सली

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे सर्च अभियान से विभिन्न क्षेत्रों में नक्सली कमजोर हुए हैं. 15 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के 15 बंकर ध्वस्त कर दिये थे, जिसमें मिशिर बेसरा का बंकर भी शामिल था. इसके बाद से कई नक्सली अपने दस्ते को छोड़कर अलग हो गये है, जिनमें से कई नक्सली सरेंडर करने के लिए पुलिस के संपर्क में है.

इसे भी पढ़ें

भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल का होगा विस्तार- मंत्री सुदिव्य सोनू

रांची विश्वविद्यालय समेत 4 विवि में होगी कुलपति की नियुक्ति, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस

अब सटीक टारगेट हासिल करना होगा और आसान, बीआईटी मेसरा में चल रहा मिसाइल पर शोध

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel