27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा मोटर्स के मृत बाइसिक्स कर्मी के पुत्र को मिलेगी स्थायी नौकरी, 40 लाख मुआवजा

भालुबासा निवासी श्रीराम शर्मा एक्सेल डिवीजन में कार्यरत थे. मंगलवार को ड्यूटी अवधि में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी थी. श्रीराम शर्मा परिवार में अकेले कमाने वाले थे.

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के मृत बाइ-सिक्स कर्मचारी श्रीराम शर्मा (54) के परिजनों को मुआवजे के तौर पर लगभग 40 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा बेटे राहुल शर्मा को छात्रवृति (11, 700 रुपये ) सहित 3 साल के डिप्लोमा के बाद कंपनी में स्थायी नौकरी और पुत्री ईशा को प्लस टू तक की पढ़ाई के लिए सालाना 36 हजार रुपये मिलेंगे. कंपनी के किसी बाइ सिक्स के परिजन को पहली बार स्थायी नौकरी दिलाने का यह समझौता प्रबंधन और यूनियन के बीच हुआ. समझौते का कर्मचारियों सहित जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज ने स्वागत किया.

ड्यूटी अवधि में हार्ट अटैक से हुई थी मौत

भालुबासा निवासी श्रीराम शर्मा एक्सेल डिवीजन में कार्यरत थे. मंगलवार को ड्यूटी अवधि में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी थी. श्रीराम शर्मा परिवार में अकेले कमाने वाले थे. उनके परिवार में पिता, पत्नी, बच्चों के अलावा दिव्यांग भाई बैद्यनाथ शर्मा हैं. पिता महावीर शर्मा 2 मई 2003 को टाटा मोटर्स से सेवानिवृत्त हुए थे. श्रीराम शर्मा के आकस्मिक निधन से परिवार सदमें में है. इधर, यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह के नेतृत्व में प्रबंधन के साथ हुए समझौते से परिवार के सदस्यों को राहत मिली है. समझौते में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, केपी शर्मा, अनुज कुमार सहित कमेटी मेंबरों का सहयोग रहा.

Also Read: टाटा मोटर्स के कर्मचारी पुत्रों की बहाली को लेकर यूनियन की पहल लायेगी रंग
परिजनों को दिया गया समझौता पत्र

यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह, कंपनी के ई आर हेड सौमिक रॉय सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से परिजनों को समझौता पत्र सौंपा. बुधवार की सुबह मृतक के पिता महावीर शर्मा, पत्नी विमला देवी, पुत्र राहुल शर्मा, पुत्री ईशा सहित अन्य परिजन के अलावा भाजपा नेता चंद्रशेखर मिश्रा, जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष रामविलास शर्मा, उपाध्यक्ष जीतेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, महामंत्री सुजीत शर्मा, सहायक महामंत्री सुजीत शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, महिला अध्यक्ष मीरा शर्मा, संगठन मंत्री अरूण शर्मा, महिला पदाधिकारी मीना शर्मा, पप्पी शर्मा, विनीता शर्मा यूनियन ऑफिस पहुंचे और परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग अध्यक्ष व महामंत्री से की. यूनियन अध्यक्ष व महामंत्री ने कंपनी के वीपी विशाल बादशाह, वरीय पदाधिकारी सीताराम कांडी, प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी, एचआर हेड मोहन घंट, ई आर हेड सौमिक रॉय के साथ वार्ता की. इसके बाद मुआवजे पर फैसला लिया गया. परिजनों ने भी फैसले पर प्रबंधन और यूनियन के प्रति आभार जताया.

कारखाना निरीक्षक ने की जांच, सीसीटीवी में गिरते दिखे श्रीराम शर्मा

बुधवार को जमशेदपुर (अंचल 1 ) के कारखाना निरीक्षक धीरेंद्र सिंह मुंडा ने टाटा मोटर्स जाकर मामले की जांच की. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज भी देखा, जिसमें बाइ सिक्स कर्मचारी श्रीराम शर्मा अचानक गिरते दिखे. कारखाना निरीक्षक ने वहां कार्यरत कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ की.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel