25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TATA Motors Bonus News: टाटा मोटर्स में बोनस वार्ता शुरू, तेज हुई बाइ सिक्स कर्मियों की धड़कनें

TATA Motors Bonus News: कर्मचारियों की उत्सुकता बोनस और स्थायीकरण को लेकर बढ़ गयी है. टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मचारियों को कंपनी के उपाध्यक्ष (वीपी) ऑपरेशन एबी लाल से ऐतिहासिक बोनस समझौते की उम्मीद है.

TATA Motors Bonus News: टाटा मोटर्स में प्रबंधन और यूनियन के बीच कर्मचारियों के सालाना बोनस को लेकर वार्ता शुरू हो गयी है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में बोनस को लेकर कर्मचारियों के बीच गहमा-गहमी बढ़ गयी है. यूनियन नेतृत्व की ओर से बोनस की घोषणा के लिए स्टेज लगा दिया गया है. कभी भी यहां बोनस की घोषणा हो सकती है. महामंत्री आरके सिंह ने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी कमेटी मेंबरों, ऑफिस बियररों को शुक्रवार को दिन में दो बजे यूनियन कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है.

कर्मचारियों को ऐतिहासिक बोनस समझौते की उम्मीद

शहर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा स्टील में बोनस (Tata Steel Bonus) समझौता होने के बाद पूरे शहर की नजर दूसरी बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स पर टिकी हुई है. कर्मचारियों की उत्सुकता बोनस और स्थायीकरण को लेकर बढ़ गयी है. टाटा मोटर्स (TATA Motors) कंपनी के कर्मचारियों को कंपनी के उपाध्यक्ष (वीपी) ऑपरेशन एबी लाल से ऐतिहासिक बोनस समझौते की उम्मीद है.

Also Read: Tata Steel Bonus 2022: 365 करोड़ रुपये बोनस देगा टाटा स्टील, अधिकतम Bonus 4.58 लाख रुपये
30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं एबी लाल

एबी लाल 37 साल तक सर्विस करने के बाद इसी माह 30 सितंबर को कंपनी से रिटायर होने जा रहे हैं. प्लांट हेड नहीं रहने के बावजूद वे जमशेदपुर प्लांट की हर समस्या का हल निकालने में और यहां के कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं.

कर्मचारियों में लोकप्रिय हैं प्लांट हेड एबी लाल

वैसे तो टाटा मोटर्स में कई प्लांट हेड हुए, मगर एबी लाल अपने काम से कंपनी के साथ ही शहरवासियों में भी काफी लोकप्रिय रहे. इनका कर्मचारियों के साथ गहरा लगाव रहा. यही कारण है कि जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारियों को जहां कोरोना काल से ज्यादा बोनस मिलने की उम्मीद है, वहीं बाइ सिक्स कर्मचारियों को 250 से ज्यादा स्टाफ के स्थायीकरण की उम्मीद है.

Also Read: Tata Motors Bonus 2022: टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बोनस को लेकर बन सकती है बात
हर साल बाइ सिक्स कर्मचारियों को किया जाता है स्थायी

टाटा मोटर्स जमशेदपुर देश की एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो हर साल अपने कई बाइ सिक्स कर्मचारियों को स्थायीकरण का तोहफा देती है. एबी लाल का जमशेदपुर में लंबा कार्यकाल रहा है. जमशेदपुर में अपनी सेवा के दौरान वे शहर के होकर रह गये हैं.

वीपी ऑपरेशंस विशाल बादशाह को मिला प्रोमोशन

टाटा मोटर्स कर्मचारियों को उम्मीद है कि एबी लाल के कार्यकाल के अंतिम बोनस समझौता में कर्मचारियों की भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जायेगा. वह ऐतहासिक समझौता लागू करायेंगे. नये प्लांट हेड रवींद्र नरसिंहा कुलकर्णी का पहला बोनस समझौता होगा. वहीं, विशाल बादशाह वीपी ऑपरेशंस प्रोन्नत होकर पुणे जा रहे हैं और अक्टूबर से वहां योगदान देंगे.

रिपोर्ट- अशोक झा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel