27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील के कर्मियों के बच्चों को मिलेगी 7 से 9 हजार की स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन

वीजी गोपाल मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से छठी से दसवीं रैंक वालों को स्कॉलरशिप दी जायेगी. चयन करने में मेडिसिन और इंजीनियरिंग में प्लस टू या समकक्ष के नंबर को देखा जायेगा.

टाटा स्टील के कर्मचारियों के बच्चों के लिए इस साल भी वीजी गोपाल स्कॉलरशिप निकाली गयी है. इसका आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है जबकि 29 मई से 28 जून तक लोग आवेदन पत्र ले सकते हैं. आवेदन पत्र टाटा स्टील के जनरल ऑफिस स्थित इंप्लायमेंट ब्यूरो से ले सकते हैं. आवेदन को टाटा स्टील के कॉमर्शियल बिल्डिंग के इंप्लायमेंट ब्यूरो के सीनियर मैनेजर के ऑफिस में जमा कर सकते है.

गुरुवार को कंपनी की ओर से जारी किये गये नोटिस में बताया गया है कि इंजीनियरिंग व मेडिसिन में इंटीग्रेटेड कोर्स करने वाले के लिए 12 हजार रुपये सालाना, कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, पर्सनल मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के लिए 9 हजार रुपये प्रति वर्ष, डिप्लोमा कोर्स से किसी भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए 9 हजार रुपये और प्लस टू की पढ़ाई के लिए 7200 रुपये प्रति वर्ष राशि दी जायेगी. कुल 20 लोगों को यह स्कॉलरशिप दी जायेगी, जिसमें पांच महिलाओं को छात्रवृति दी जायेगी. 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक के बीच एडमिशन लेने वाले को स्कॉलरशिप दी जायेगी. इसके अलावा वैसे छात्रों को यह राशि दी जायेगी, जिसके गार्जियन का वेतन 78310 रुपये प्रतिमाह तक ही हो.

आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टीट्यूट को एक बार स्कॉलरशिप दी जायेगी. इसके तहत स्कॉलरशिप पहले पांच रैंक होल्डर को यह राशि दी जायेगी जबकि वीजी गोपाल मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से छठी से दसवीं रैंक वालों को स्कॉलरशिप दी जायेगी. चयन करने में मेडिसिन और इंजीनियरिंग में प्लस टू या समकक्ष के नंबर को देखा जायेगा. इसके अलावा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या प्लस 2 कोर्स के लिए मैट्रिक के प्राप्त अंक को देखा जायेगा. एमबीए या पर्सनल मैनेजमेंट कोर्स के लिए स्नातक की डिग्री में हासिल अंक को आधार बनाया जायेगा. चार्टर्ड एकाउंटेंसी या कॉस्ट एकाउंटेंसी के लिए इंटर की परीक्षा के अंक को आधार माना जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel