23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tata Steel News: जमशेदपुर मेन प्लांट में नहीं बढ़ेगा प्रोडक्शन, डाउन स्ट्रीम में होगा निवेश-टीवी नरेंद्रन

टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील प्लांट प्रदूषण के मामले में बेंच मार्क है. प्लांट के अंदर इलेक्ट्रिकल वाहनों को शामिल किया गया है. एमडी ने कहा कि ओडिशा में अधिग्रहित प्लांट नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड के उत्पादन को दो साल में एक मिलियन टन से 5 मिलियन टन करने की योजना है.

जमशेदपुर : नव वर्ष के मौके पर सेंटर फॉर एक्सीलेस में केक कटिंग समारोह के बाद टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि जमशेदपुर मेन प्लांट में प्रोडक्शन को अब बढ़ाना नहीं चाहते हैं. यह प्लांट शहर के बीचोंबीच है. ये प्लांट करीब 1700 एकड़ में फैला हुआ है. देश-विदेश में ऐसा कोई प्लांट नहीं है. जमशेदपुर में फिलहाल 11 मिलियन टन का उत्पादन हो रहा है. अब लोड देना नहीं चाहते हैं. इस कारण इसको हम ज्यादा विस्तार नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब डाउन स्ट्रीम में आइएसडब्ल्यूपी में रोलिंग मिल, सीआरएम बारा, टिनप्लेट और ट्यूब डिवीजन में निवेश कर रहे हैं. जमशेदपुर प्लांट देश-विदेश में बेंचमार्क है. 2045 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन करने के लक्ष्य के तहत काम किया जा रहा है.

टाटा स्टील का प्लांट देश में प्रदूषण के मामले में बेंच मार्क

टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील का प्लांट देश में प्रदूषण के मामले में बेंच मार्क है. प्लांट के अंदर इलेक्ट्रिकल वाहनों को शामिल किया गया है. एमडी ने कहा कि ओडिशा में अधिग्रहित प्लांट नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड के उत्पादन को दो साल में एक मिलियन टन से 5 मिलियन टन करने की योजना है. एमडी ने कहा कि ओड़िशा के कलिंगानगर प्लांट में क्रूड स्टील प्रोडक्शन तीन मिलियन टन से बढ़ाकर आठ मिलियन टन प्रति वर्ष करने जा रही है. इससे पूर्व टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने केक कटिंग कर नये साल की शुभकामना दी.

अनुमति के बाद महिलाएं कर सकेंगी रात्रि पाली में काम

झारखंड सरकार से मंजूरी मिलने के बाद टाटा स्टील में महिलाएं भी नाइट शिफ्ट ड्यूटी कर सकेंगी. टाटा स्टील ने महिलाओं को प्लांट में रात्रि पाली में काम करने की अनुमति के लिए आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि ओडिशा, गुजरात सरकार से मंजूरी मिल गयी है. केंद्र सरकार ने भी सुझाव दे दिया है कि राज्य सरकार इस पर निर्णय ले सकती है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने जमशेदपुर इकाई में दो शिफ्ट में महिला कर्मचारियों की तैनाती की है. कुल 52 महिला कर्मचारी कंपनी के कोक प्लांट व इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप फ्लोर में सुबह छह बजे से रात 10 बजे की शिफ्ट के बीच तैनात की गयी है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: बाबा नगरी में कनकनी व कोहरे का कहर, जनजीवन प्रभावित, फ्लाइट कैंसिल

लुधियाना में 2600 करोड़ रुपये का निवेश

एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि लुधियाना में 2600 करोड़ रुपये से पंजाब सरकार के हाई-टेक वैली इंडस्ट्रियल पार्क के साथ स्टील प्लांट स्थापित होगा. यह बिजली आधारित आर्क भट्ठियों पर चलने वाला प्लांट 0.75 एमटीपीए फिनिश्ड स्टील का उत्पादन करेगा और स्टील बनाने की प्रक्रिया के लिए कच्चा माल 100 प्रतिशत स्क्रैप होगा. हरियाणा में बाजार और स्क्रैप पैदा करने वाले ऑटो हब के नजदीक होने के कारण पंजाब इलेक्ट्रिक आर्क फरनेस के लिए उपयुक्त स्थान है. उन्होंने कहा कि रिसाइकिल से पैदा होने वाले स्टील में कम कार्बन उत्सर्जन, कम संसाधनों की खपत और कम ऊर्जा का इस्तेमाल होता है, जो ग्रुप की अपने कार्यों में पर्यावरण पर प्रभाव को घटाने की प्रतिबद्धता को दिखाता है.

टिमकेन कंपनी में केक कटिंग

टिमकेन कंपनी परिसर में जमशेदपुर प्लांट में जनरल मैनेजर राजीव शाश्वत, एजीएम एचआर दिनेश सिंह और टिमकेन यूनियन के महामंत्री विजय यादव ने संयुक्त रूप से केक कटिंग किया. 2 जनवरी को टिमकेन कंपनी के दो कर्मचारी मानिक लाल बासु और विकास झा का जन्मदिन होने के कारण उन्हें भी केक कटिंग में शामिल किया गया. प्लांट के जनरल मैनेजर राजीव सारस्वत ने कर्मचारियों को अच्छे परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य पूरा करने में सभी कर्मचारियों का योगदान है. 2023 में भी कंपनी के पास ऑर्डर की कमी नहीं है. पूरा आर्डर है और प्लांट पूरी तरह से लोड रहेगी. उन्होंने कर्मचारियों से प्लांट में सुरक्षा के मापदंडों को पूरी तरह से पालन करने, प्रोडक्ट क्वालिटी का भी ध्यान देने की बात कहीं. कंपनी और कर्मचारियों के भविष्य को उज्जवल बताया यूनियन के महामंत्री विजय यादव ने भी कर्मचारियों को नये साल की शुभकामनाएं दी.

Also Read: जयपाल सिंह मुंडा की जयंती : कितना बदला टकरा गांव ? अब तक नहीं बन सका म्यूजियम, DC ने दिया ये आश्वासन

जेम्को में एमडी, यूनियन अध्यक्ष ने किया केक कटिंग

जेम्को कंपनी में नववर्ष के मौके पर एमडी नीरज कांत और यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से केक कटिंग किया. इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट जेके सिंह, सीपीओ शिल्पी शिवांगी, प्लांट हेड शांतनु चक्रवर्ती, अश्विन श्रीवास्तव और यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, लखन मुर्मू, समीर महतो आदि मौजूद थे. एमडी नीरज कांत ने कंपनी के कर्मचारियों को अच्छा प्रोडक्शन के लिए बधाई दी. उन्हें कहा कर्मचारियों ने पिछले वर्ष अच्छा बढ़िया प्रोडक्शन किया है.

टीआरएफ कंपनी में केक कटिंग

नववर्ष के मौके पर टीआरएफ कंपनी में प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सिंह, जीएम वर्क्स बीके सिंह, यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय व महासचिव एमएच हीरामणि ने संयुक्त रूप से केक कटिंग किया. एमडी ने कहा कि दिसंबर माह में उत्पादन लक्ष्य 200 टन था, लेकिन 205 टन ही उत्पादन हुआ. कंपनी को लगातार आर्डर मिल रहा है. कंपनी का भविष्य उज्ज्वल है. उन्होंने सुरक्षित कार्यप्रणाली अपनाते हुए कर्मचारियों को स्वस्थ व खुशहाल रहने की कामना की.

न्यूवोको में केक कटिंग, कर्मियों ने की सुरक्षा प्रार्थना, ली शपथ

न्यूवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में प्लांट हेड बी उमा सूर्यम और यूनियन महामंत्री विजय खान, संजीव श्रीवास्तव व विनय त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से केक कटिंग किया. प्लांट हेड ने कहा कि आप सभी कर्मचारियों के बगैर कंपनी कभी भी आगे नहीं बढ़ सकती है, इसलिए आने वाले दिनों में भी इसी तरह से हर चुनौती को स्वीकार करते हुए सभी के सहयोग से चुनौतियों का सामना कर प्लांट को नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे. मौके पर सुरक्षा प्रार्थना और सुरक्षा शपथ भी कर्मचारियों ने ली. समारोह में दीपक सरकार, श्रीकांत सिंह, राजश्री बनर्जी, सुधीर सिंह, अनिल गोस्वामी, आलोक वाजपेई, सुनील कुमार शुक्ला, पीवीआर मूर्ति आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट : अशोक झा, जमशेदपुर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel