21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर : छठ पूजा के दौरान चार घरों और एक दुकान में चोरी, पुलिस ने कहा था- घर से लेकर घाट तक रहेगी निगरानी

जमशेदपुर में छठ महापर्व को चोरों ने अवसर बना लिया. दो दिनों में चोरों ने चार घरों और एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा और दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया था.

Jamshedpur News: छठ पर्व को लेकर पुलिस ने व्यापक तैयारी की थी. पुलिस का कहना था कि लोग त्योहार मनाएं, वह उनके घरों से लेकर घाट तक की सुरक्षा देखेगी, लेकिन पुलिस की सक्रियता को धत्ता बताते हुए चोरों ने पर्व के दौरान दो दिनों में चार घरों व एक दुकान में चोरी को अंजाम दिया. हालांकि, एक घर में चोरों को सफलता नहीं मिली. मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत महावीर कॉलोनी निवासी उदय सिंह परिवार के साथ सोमवार की सुबह छठ मनाने डिमना लेक गये थे. लौटे तब तक ताला तोड़कर चोर अलमारी व बॉक्स पलंग से 10 लाख के जेवर और 60 हजार नकद लेकर फरार हो चुके थे. उनके बगल के रहने वाले उपेंद्र शर्मा के घर का मेन दरवाजा तो चोरों ने तोड़ा, लेकिन चोरी नहीं कर सके. उदय सिंह के यहां चोरी का पता चलते ही 65 वर्षीय उनकी मां कलावती देवी बेहोश हो गयीं. उन्होंने बताया कि छोटे बेटे की सगाई है. उसे लेकर गहने की खरीदारी की गयी थी. घाट जाने के दौरान बड़ी बहू ने गले की चेन व कान का झुमका खोल कर रख दिया था. सब चोर ले गये. पड़ोसी अशोक पात्रो ने बताया कि एक माह पूर्व मेरे घर में ताला तोड़कर एक लाख रुपये की चोरी कर ली गयी थी. चोरों ने रॉड से हमला किया था. शिकायत करने के एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद बस्ती के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि मोहल्ले में खुलेआम ब्राउन शुगर, गांजा और हीरोइन की बिक्री हो रही है. भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि चोरों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो थाना का घेराव किया जायेगा.

ओडिशा राजभवन के कर्मचारी के भालुबासा घर में चोरी

भालुबासा लाइन नंबर पांच निवासी विजय कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह 9 बजे वह घर को बंद कर साकची गये थे. दोपहर में वापस लौटे तो भीतर का ग्रिल टूटा था. उनका भाई राजीव कुमार परिवार के साथ छठ मानने लखनऊ गये हैं. उनके लौटने पर चोरी का पता चल सकेगा. राजीव कुमार ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के ऑफिस में काम करता है.

जुगसलाई में तालातोड़ कर एक लाख नकद व 10 लाख के जेवर की चोरी

जमशेदपुर के जुगसलाई बाटा चौक के पास रहने वाले अनिल अग्रवाल के घर का ताला तोड़ कर एक लाख नकद व जेवरात की चोरी कर ली गयी है. परिवार के लोग छठ मनाने महाकालेश्वर छठ घाट गये थे. चोरों ने घर की अलमारी से एक लाख नकद, 10 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. अनिल अग्रवाल ने जुगसलाई थाना में मामला दर्ज कराया है. वहीं जमुना श्री अपार्टमेंट में रहने वाले अरुण कुमार के घर में भी चोरी करने का प्रयास किया गया. यह गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गयी है. वहीं सीतारामडेरा न्यू लेआउट निवासी राकेश कैवर्त के घर में भी शनिवार की रात चोरी को अंजाम दिया गया है.

साकची फूल दुकान से छह हजार की चोरी, दो गिरफ्तार

साकची बाजार में स्थित मो अरशद की फूलों की दुकान से लगभग छह हजार नकद की चोरी हो गयी. दुकानदारों ने दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस ने उन लोगों के पास से 930 रुपये बरामद किया है.

Also Read: धनबाद में सुबह-सुबह लाखों की चोरी, छठ घाट पर अर्घ्य देने गए थे बीसीसीएल के कर्मचारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel