24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News: दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई, कई के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने संतरागाछी से गुवाहाटी व संतरागाछी से पुरी तक चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ायी है. जिससे यात्रियों को त्योहार में काफी सहूलियत होगी. वहीं, विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से ब्लॉक लिया गया है. जिसके कारण ट्रेन परिवर्तित मार्ग से जायेगी.

Train News: त्योहारी सीजन में यात्रियों के भीड़ को कम करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी से गुवाहाटी व संतरागाछी से पुरी तक चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ायी है. जिससे संतरागाछी से गुवाहाटी और पुरी आवाजाही करने वाले यात्रियों को त्योहार में काफी सहूलियत होगी. इस रूट की ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है. जिसे लेकर दपू रेलवे ने घोषणा की है.

27 व 28 अक्तूबर तक बढ़ी परिचालन अवधि

6 एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से ब्लॉक लिया गया है. इस कारण 15 से 20 अक्तूबर तक ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लपुझा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जायेगी. यह ट्रेन निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम व एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. इसके अलावा ट्रेन संख्या 12835 हटिया- सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस 15 व 17 को परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर जायेगी. ट्रेन संख्या 22837 हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 16 को परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. इस ट्रेन का एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.

विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

  • 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस 15 से 20 अक्तूबर तक

  • 12835 हटिया-बेंगलूरु एक्सप्रेस 15 व 17 अक्तूबर

  • 12889 टाटा-बेंगलूरु एक्सप्रेस 20 अक्तूबर

  • 18111 टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 19 अक्तूबर

  • 12376 जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस 18 अक्तूबर

  • 22837 हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 16 अक्तूबर

Also Read: IRCTC Tour Package: 11 से 22 दिसंबर तक भारत गौरव ट्रेन करायेगी धार्मिक स्थलों के दर्शन, जानें किराया और रूट

एनआई वर्क से टाटा-अमृतसर परिवर्तित मार्ग से चलेगी

लखनऊ रेल मंडल में नन इंटर लॉकिंग वर्क के कारण टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी. दपू रेलवे के मुताबिक ट्रेन का निर्धारित रूट लखनऊ-आयोध्या कैंट- जफराबाद-वाराणसी है, जिसे ब्लॉक के कारण विभिन्न तिथियों में लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी से परिवर्तित किया गया है.

  • 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 18,20,25 व 27 अक्तूबर

  • 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 16,18,23 व 25 अक्तूबर

Also Read: Train News: झारखंड से दक्षिण भारत के लिए चलने वाली इन पांच ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel