22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर में सब्जी बेचने वाले ने सलमान खान से मांगी थी 5 करोड़ की रंगदारी, बाबा सिद्दीकी को भी दी थी धमकी

सलमान खान को फोन कर 5 करोड़ की रंगदारी देने वाले की पहचान हो गई है. वह शेख होसेन है जो कि जमशेदपुर में सब्जी बेचता था. शेख होसेन ने इससे पहले बाबा सिद्दीकी को भी फोन पर धमकी दी थी.

जमशेदपुर : फिल्म अभिनेता सलमान खान से फोन पर पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के मामले में मुंबई पुलिस मानगो के आजादनगर गौरा चौक निवासी शेख होसेन की तलाश में जुटी है. वह फरार है. सूत्रों के अनुसार, शेख होसेन रंगदारी मामले में संलिप्त है. उसने सलमान खान से रंगदारी मांगने से पहले बाबा सिद्दीकी को भी फोन पर धमकी दी थी.

पश्चिम बंगाल का रहने वाला है शेख होसेन

शेख होसेन मूल रूप से पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी का रहनेवाला है. पूर्व में वह साकची में सब्जी बेचता था. बीते एक वर्ष से वह शहर से गायब है. पुलिस के डर से उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर रखा है. मामला तूल पकड़ने के बाद उसने मुंबई पुलिस को मैसेज कर अपनी गलती मानी है. उसने पुलिस को भेजे मैसेज में लिखा है कि उसने गलती से मैसेज कर दिया था.

सलमान खान को धमकी देने के बाद शेख होसेन आया मुंबई पुलिस की रडार में

जानकारी के अनुसार, सलमान को धमकी भरा मैसेज भेजने पर मुंबई पुलिस मोबाइल फोन नंबर के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस की दबिश तेज होने के बाद वह मोबाइल फोन बंद कर इंटरनेट कॉल के जरिये लोगों से संपर्क कर रहा है. वहीं, वह बार-बार अपना स्थान बदल रहा है. शेख की तलाश में मुंबई पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी में छापामारी की. लेकिन वह पकड़ा नहीं गया.

Also Read: Salman Khan Ko Dhamki: सलमान खान को धमकी का झारखंड कनेक्शन, एक्टिव हुई पुलिस तो मांगने लगा माफी

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel