21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : बाइक से चाबी निकालने की कोशिश ट्रैफिक सिपाही को पड़ी भारी, सस्पेंड

Viral Video : जमशेदपुर जिले के सिदगोड़ा रोड नंबर 28 के पास कल रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह एक बाइक सवार युवक से उलझ गया. इस दौरान ट्रैफिक सिपाही ने बाइक की चाबी छिनने की कोशिश की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Viral Video : जमशेदपुर जिले के सिदगोड़ा रोड नंबर 28 के पास कल रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह एक बाइक सवार युवक से उलझ गया. इस दौरान ट्रैफिक सिपाही ने बाइक की चाबी छिनने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा. इसके बाद सिपाही ने गुस्से में युवक का हेलमेट निकाल दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह बाइक सवार युवक प्रदीप तियू से एड़ी-चोटी का जोर लगाकर चाबी छिनने की कोशिश कर रहा है. जब सिपाही चाबी छिनने में असफल रहा, तो उसके युवक के सिर से हेलमेट निकाल लिया. मौके पर मौजूद एक अन्य ट्रैफिक सिपाही संजय यादव इस दौरान वीडियो बनाता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान युवक और ट्रैफिक सिपाही के बीच बहस होता भी दिख रहा है. युवक की पत्नी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

ट्रैफिक सिपाही निलंबित

वीडियो के वायरल होते ही पर ट्रैफिक डीएसपी श्रीनिरज ने गोलमुरी ट्रैफिक प्रभारी भूषण कुमार को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा. देर शाम में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद त्वरित एक्शन लेते हुए एसएसपी पीयूष पांडेय ने ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. साथ ही मौके पर वीडियो बना रहे सिपाही संजय यादव के खिलाफ जांच के आदेश दिए. एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी पुलिसकर्मी का ऐसा कृत्य क्षमायोग्य नहीं है. जांच रिपोर्ट मिलने पर सिपाही संजय यादव पर भी कार्रवाई की जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बाइक पर बैठी पत्नी ने नहीं पहना था हेलमेट

जानकारी के अनुसार, बाइक चला रहे प्रदीप तियू टाटा स्टील कर्मी हैं. वे अपनी पत्नी का इलाज कराने विद्यापतिनगर जा रहे थे. उन्होंने हेलमेट पहना था, लेकिन बाइक में पीछे बैठी पत्नी ने हेलमेट नहीं पहना था. सिदगोड़ा रोड नंबर-28 के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान अक्सर सिपाही पेड़ के पीछे छिपकर जांच करते हैं और बिना हेलमेट के बाइक व स्कूटी चलाने वाले पर अचानक धावा करते हैं. रविवार को भी ऐसा ही हुआ. प्रदीप तियू को देख ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह अचानक उनके आगे आ गये, जिसके बाद यह पूरी घटना हुई.

इस तरह की परिस्थिति में क्या करें ?

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मोटर व्हीकल एक्ट किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार नहीं देता है. न ही गाड़ी के टायर की हवा निकाल सकते हैं. पुलिसकर्मी किसी भी वाहन चालक से न मारपीट कर सकती है और न ही बदसलूकी. अधिवक्ता बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट में वाहन चालक से चाबी छीनने का अधिकार पुलिसकर्मी को नहीं है. यह कानूनन गलत है. अगर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपके वाहन की चाबी निकाल रहा है, तो तुरंत इसका वीडियो बनाएं और वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत करें.

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग में ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कर रहे बिजली मिस्त्री की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ऑपरेशन सिंदूर में घायल बीएसएफ जवान पहुंचा परिवार के पास, गोमो स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

रांची में 982 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, चालान जमा नहीं करने समेत कई कारणों से हुई कार्रवाई

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel