28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जैट का कट ऑफ मार्क्स जारी, महिला उम्मीदवारों के लिए ये है कट ऑफ, 6 फरवरी को जायेगा इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर

एक्सएलआरआई जमशेदपुर व दिल्ली दोनों ही ब्रांच में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को छह फरवरी को कॉल लेटर भेजा जायेगा. एक्सएलआरआई के दोनों परिसरों के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 2023-2025 में एडमिशन के लिए करीब 2500-3000 उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा.

जमशेदपुर : जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने जैट ( जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) 2023 के लिए कट ऑफ मार्क्स की घोषणा कर दी है. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट व बिजनेस मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के इन दोनों कोर्स की जानकारी शेयर की गयी है. एक्सएलआरआई प्रबंधन के अनुसार इस बार जैट 2023 में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के पुरुष उममीदवारों के लिए कटऑफ 93 पर्सेंटाइल तय किया गया है, वहीं इंजीनियरिंग बैकग्राउंड की महिला उम्मीदवारों के लिए यह 91 पर्सेंटाइल तय किया गया है. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में ही नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड पुरुष उम्मीदवारों के लिए कटऑफ मार्क्स 90 पर्सेंटाइल, जबकि नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड की महिला उम्मीदवारों के लिए 88 पर्सेंटाइल अंक तय किये गये हैं.

ये है कट ऑफ मार्क्स

बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के पुरुष इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए समग्र कट ऑफ 95 प्रतिशत है, जबकि महिला इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए यह 92 प्रतिशत है. नॉन इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के पुरुष आवेदकों को बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए 95 पर्सेंटाइल जबकि नॉन इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि की महिलाओं के लिए 92 पर्सेंटाइल तय किया गया है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, ठंड से कब मिलेगी राहत ?

कट ऑफ 2O23 (पर्सेंटाइल)

बीएम-

वीए-डीएम-क्यूए-कुल

जनरल इंजीनियरिंग पुरुष- 75-75-85-95

महिलाएं 75-75-80-92

सामान्य गैर-इंजीनियरिंग पुरुष 75-75-85-95

महिलाएं 75-75-80-92

ह्यूमन रिसोर्स मनेजमेंट

वीए-डीएम-क्यूए-कुल

जनरल इंजीनियरिंग पुरुष-90-75-75-93

महिलाएं- 90-75-65-91

सामान्य गैर-इंजीनियरिंग पुरुष- 90-75-70-90

महिलाएं- 90-75-60-88

Also Read: Amit Shah Rally In Deoghar LIVE: देवघर की ‍विजय संकल्प रैली में पहुंचे अमित शाह, देखें वीडियो

शिक्षा में महिलाओं को प्रोत्साहित करने का है प्रयास

जैट 2023 के संयोजक प्रो विश्व वल्लभ ने कहा कि एक्सएलआरआई द्वारा महिलाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने की अपनी परंपरा रही है. इस परंपरा को जारी रखते हुए इस साल भी पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में महिला उम्मीदवारों का कटऑफ मार्क्स कम रखा गया है. विविधता बढ़ाने के लिए, बीएम और एचआरएम दोनों कार्यक्रमों के लिए गैर-इंजीनियरिंग उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों का कट ऑफ कम किया जाता है.

छह फरवरी को भेजा जायेगा इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर

एक्सएलआरआई जमशेदपुर व दिल्ली दोनों ही ब्रांच में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को छह फरवरी को कॉल लेटर भेजा जायेगा. एक्सएलआरआई के दोनों परिसरों के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 2023-2025 में एडमिशन के लिए करीब 2500-3000 उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा. पीजीडीएम (जीएम) कार्यक्रम के इंटरव्यू अंतिम चरण में हैं. आईईवी और डबल मास्टर प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों के लिए कट ऑफ बाद में कार्यक्रम की विशिष्ट आवश्यकताओं को संबोधित करने वाले कार्यक्रम के परामर्श से तय किया जायेगा.

Also Read: कोमालिका बारी : तीरंदाज बिटिया के लिए गरीब पिता ने बेच दिया था घर, अब ऐसे देश की शान बढ़ा रही गोल्डन गर्ल

तीन मुख्य कारक पर तय होते हैं कटऑफ

एक्सएलआरआई प्रवेश के लिए जैट कटऑफ कई कारकों पर आधारित होते हैं. तीन मुख्य निर्धारण कारकों में से एक हैं उस वर्ष जैट की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या, जैट के प्रश्न पत्र का कठिनाई स्तर और उपलब्ध सीटों की संख्या मुख्य तीन कारक हैं. इसमें टॉप स्कोरर छात्र-छात्राओं का चयन एक्सएलआरआई में होगा. हालांकि देश की सबसे पुरानी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक जैट ने हमेशा अत्याधुनिक परीक्षण पद्धति के साथ तालमेल रखा है. जैट का बहुआयामी परीक्षण ढांचा बिजनेस मैनेजमेंट की शिक्षा के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का सार्थक रूप से आकलन करने का प्रयास करता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel