27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

135 वर्किंग प्रोफेशनल्स अब दोबारा शुरू करेंगे पढ़ाई, जमशेदपुर के एक्सएलआरआई में नए बैच का उद्घाटन

XLRI PGDM Blended Programme New Batch: जमशेदपुर के एक्सएलआरआई में पीजीडीएम ब्लेंडेड प्रोग्राम 2025-27 का आज उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही 135 वर्किंग प्रोफेशनल्स अब दोबारा पढ़ाई शुरू करेंगे. सीआरइडी के सीएचआरओ हरीश राजगोपालन ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एआई के युग में सिद्धांत और व्यवहार के समन्वय की आवश्यकता है. किसी भी लीडर की सफलता के लिए उसमें चार गुणों का होना जरूरी है.

XLRI PGDM Blended Programme New Batch: जमशेदपुर-किसी भी लीडर की सफलता के लिए उसमें चार गुणों का समावेश होना आवश्यक है. ये गुण हैं निर्णय लेने की क्षमता, लक्ष्य पर केंद्रित सोच, संरचित समस्या-समाधान और भरोसेमंद व्यक्तित्व का होना. नेतृत्व के लिए इन गुणों का होना आवश्यक है. ये बातें सीआरइडी के सीएचआरओ हरीश राजगोपालन ने कहीं. वे एक्सएलआरआई में ऑनलाइन एजुकेशन एक्सओएल (एक्सएलआरआइ ऑनलाइन लर्निंग ) के अंतर्गत पीजीडीएम ब्लेंडेड प्रोग्राम 2025-27 के नए बैच के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस युग में सिद्धांत और व्यवहार के समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया. इससे पूर्व एक्सएलआरआई परिसर में वर्किंग एग्जीक्यूटिव के लिए आयोजित इस कोर्स के नए सत्र का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन और प्रार्थना से हुआ. इसका नेतृत्व डीन (प्रशासन व वित्त) डॉ (फादर) डोनाल्ड डीसिल्वा ने किया.

विफलताओं से घबराएं नहीं-सेबेस्टियन जॉर्ज

अलग-अलग उद्योगों से आए 135 कार्यरत पेशेवरों ने नौकरी के बाद एक बार फिर से अपने शैक्षणिक यात्रा की औपचारिक शुरुआत की. मौके पर डायरेक्टर डॉ (फादर) सेबेस्टियन जॉर्ज एसजे ने छात्रों को संबोधित करते हुए मनोवैज्ञानिक मार्टिन सेलिगमैन के लर्न्ड हेल्पलेसनेस सिद्धांत का उल्लेख किया और छात्रों से आग्रह किया कि वे विफलताओं से घबराएं नहीं, बल्कि उन्हें सीख को अवसर मानते हुए आगे बढ़ें. उन्होंने अनुशासन, सक्रियता और ईमानदारी के साथ प्रदर्शन की बात पर बल दिया. एक्सएलआरआइ के डीन एडमिन डॉ संजय पात्रो ने एक्सएलआरआइ की समृद्ध विरासत और समय के साथ उसके इनोवेटिव दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए छात्रों को बधाई दी और इस चुनौतीपूर्ण लेकिन परिवर्तनकारी कोर्स में प्रवेश के लिए उनके जज्बे की सराहना की.

नवाचार पर जोर

पीजीडीएम (फाइनेंस) निदेशक डॉ एचके प्रधान ने कार्यक्रम की सोच, नवाचार और लचीलेपन पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों को निरंतर आत्म-निवेश और सहयोगात्मक सीखने का महत्व समझाया. इस दौरान एक्सओएल के एसोसिएट डीन डॉ गिरीधर रामचंद्रन ने छात्रों का स्वागत करते हुए सामूहिक सीख, आत्म-अनुशासन और परिवार व नियोक्ताओं की भूमिका के प्रति आभार जताया.

ये भी पढ़ें: सेहत से खिलवाड़ की बड़ी साजिश नाकाम, 780 किलो मिलावटी पनीर जब्त, झारखंड में ऐसे खपा रहे बिहार के मिलावटखोर

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel