जामताड़ा कोर्ट. डालसा के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन हुआ. इसमें तीन मामलों का निष्पादन कर 1 लाख 64 हजार रुपये का सेटलमेंट किया गया. यह जानकारी डालसा सचिव पवन कुमार ने दी. बताया कि लोक अदालत एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां दोनों पक्षों की राजी खुशी से मामले का निष्पादन किया जाता है. अगर किसी का विवाद न्यायालय में चल रहा है और समझौता के तहत निष्पादन कराना चाहते हैं तो वह अपना आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार को दे सकते हैं.
जामताड़ा कोर्ट. रिवॉल्वर दिखाकर रोड डकैती करने के मामले में शनिवार को अंतिम सुनवाई हुई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने मुनव्वर इकबाल अंसारी उर्फ गुड्डू को दोषी करार दिया है. आरोपित के विरुद्ध नारायणपुर थाने में अभय कुमार ने वर्ष 2022 में मामला दर्ज कराया था. अदालत ने सभी गवाहों के बयान सुनने के पश्चात मामले को सही पाया. सजा के बिंदु पर सुनवाई तीन जुलाई को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है