विद्यासागर.करमाटांड़ शिव मंदिर प्रांगण में सावन की अंतिम सोमवारी पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और पूरी रात भक्ति रस में सराबोर रहे. मधुपुर के दिवाकर पांडेय के भजन मंडली ने एक से एक भक्तिमय गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह मौजूद रहे. पूर्व विधायक ने भी भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. विधायक के सुरक्षाकर्मी ने भी भजन प्रस्तुत किया, जो लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. प्रखंड के मुकेश कुमार ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया. समापन पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है