प्रतिनिधि, कुंडहित. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत कुंडहित प्रखंड के किसानों के बीच बीज का वितरण जारी है. मंगलवार को बेनीगंज गांव में शिविर लगाकर 120 किसानों के बीच उड़द के बीज का वितरण किया गया. शिविर में बेनीगंज, अलीपुर, पंचमोहली, सुद्राक्षीपुर, चैनपुर, रसूनपुर, करंगापाड़ा, मांजगेड़िया गांव के किसान उपस्थित थे. जामताड़ा के उप परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह, बीटीएम सुजीत कुमार सिंह उपस्थित थे. अधिकारियों ने उपस्थित सभी किसानों को बीज लगाने के पूर्व बीजों को उपचारित करने के लिए विधि की जानकारी दी. कहा कि एक एकड़ में 4 किलो बीज का प्रयोग करना है. बुआई के दौरान बीज से बीज की दूरी 10 सेमी तथा कतार से कतार की दूरी 30 सेमी रखना है. वही उपचारित बीज को तीन से चार सेमी गहराई में बुआई करनी चाहिए. फसल 60 से 70 दिनों में तैयार हो जाता है. किसान भाई ऊपरी जमीन पर इसकी बुआई जुलाई तक कर लें. मौके पर बीटीएम सुजीत कुमार सिंह, एटीएम अमीर हेंब्रम, किसान शांतिलाल टुडू, रामेश्वर राय, सुबोध घोष, बबलू दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है